News Times 7
दुर्घटनाबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

कार हादसे में बाल बाल बचे पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन की गाड़ी हादसे के शिकार हो गई ,इस हादसे में अजहरुद्दीन बाल -बाल बचे हैं ! जानकारी के मुताबिक यह हादसा लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर सूरवाल थाने के पास हुआ , अपने परिवार के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए अजरुदीन रणथंभौर आ रहे थे ! तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया,  हादसे में एक युवक को हल्की छोटे आई हैं और पूरा परिवार अजरुदीन सहित सुरक्षित बच गया!  यह हादसा गाड़ी के आउट ऑफ कंट्रोल हो जाने के कारण हुआ ,और फूल मोहम्मद चौराहे पर गाड़ी अचानक एक ढाबे में घुस गई ढाबे में घुसते हैं अफरा तफरी का माहौल हो गया ! और वहां काम कर रहे एक व्यक्ति पर को चोट लग गई हादसे के बाद वहां काफी भीड़ जमा हो गई ! आनन-फानन में भीड़ ने जब गाड़ी में देखा तो अजहरुद्दीन खुद बैठे हुए थे जिसे देखकर लोगों को हैरानी हुई ! घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के बाद DSP नारायण तिवारी मौके पर पहुंचे. जानकारी के मुताबिक मोहम्मद अजहरुद्दीन परिवार के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सवाई माधोपुर के रणथंभौर जा रहे थे !छवि

अजहरुद्दीन के साथ आ रहे व्यक्ति को हल्की चोट आई. इसके बाद दूसरी गाड़ी से मोहम्मद अजहरुद्दीन को परिवार सहित होटल पहुंचाया गया. मोहम्मद अजहरुद्दीन और उनका परिवार अब रणथम्भौर के होटल अमन ए खास में पहुंच गया है. अजहर ने 99 टेस्ट मैचों में 45.03 की औसत से 6215 रन बनाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन है. इसके अलावा 334 वनडे में उन्होंने 36.92 की औसत से 9378 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 153* रन रहा है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

कांग्रेस नेता राहुल गांधी-प्रियंका गांधी को पुलिस ने हिरासत में लिया

News Times 7

धर्मसंसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपशब्द कहने वाले कालीचरण महाराज की बढ़ी मुश्किलें

News Times 7

भारतीय न्‍याय संह‍िता के सेक्‍शन 106 का पूरा सच, क्‍या नए कानून में है 10 लाख रुपये का जुर्माना या यह अफवाह? जानें

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़