News Times 7
खेल

पाकिस्तान के इस गेंदबाज की गेंद को सबसे तेज मानते हैं, आल टाइम फेवरेट बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स

नई दिल्ली। आल टाइम ग्रेट बल्लेबाज विवियन रिचर्डस के बारे में हाल ही में भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने एक टिप्पणी की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि अच्छा है कि वो तब क्रिकेट नहीं खेले जब ये बल्लेबाज गेंदबाजों की अच्छे से खबर लेता था। ये था सर विवियन रिचर्ड्स का गेंदबाजों के मन में खौफ लेकिन इस बल्लेबाज ने बताया कि कौन वो गेंदबाज था जिनकी तेज गेंदें इन्हें आज भी याद है

वे उस जमाने में ऐसी बल्लेबाजी किया करते थे जो आजकल टी20 क्रिकेट में की जाती है। वे विरोधियों के गेंदबाजी क्रम को तहस-नहस कर देते थे। वो भी तब जब ये माना जाता है कि वो दैर सबसे तेज गेंदबाजी का दौर था। हालांकि ज्यादातर गेंदबाज उनके टीममेट्स ही थे। लेकिन कुछ गेंदबाज उनके आस-पास ऐसे थे जिनको वे अब तक नहीं भूल पाए हैं।

उनके लिए सबसे तेज गेंदबाज आस्ट्रेलिया के जैफ थामसन थे। हालांकि उन्हें जिस तेज गेंद के बारे में याद है वो ये नहीं थे। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज और स्विंग के जादूगर वसीम अकरम वो गेंदबाज थे जिसके बारे में उन्हें अभी तक याद है। उन्होंने उस दिन को याद करते हुए कहा कि वसीम अकरम की गेंद सबसे तेज गेंद थी जिसका सामना किया था। मैंने विकेटकीपर के दस्तानों में गेंद की आवाज सुनी थी। तव वसीम युवा खिलाड़ी थे। उन्होंने कहा कि मुझे इस घटना के बारे में आज भी बुरे सपने आते हैं’

Advertisement

इसी साल पाकिस्तान का वेस्टइंडीज दौरा भी था। उस दौरे में रिचर्ड्स ने अकरम की स्लेजिंग की थी। इसके बारे में अकरम ने खुद चर्चा कि थी। अकरम ने माना था कि उन्हें शर्टलेस, हाथ में बल्ला लिए रिचर्ड्स का डर सता रहा था। रिचर्ड्स के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 121 टेस्ट मैचों में 8,540 रन जबकि 187 वनडे मैचों में 6,721 रन बनाए हैं।

Advertisement

Related posts

DMK नेता उदयनिधि स्टालिन हुए नाराज जब पाकिस्तानी क्रिकेटरों के सामने लगे ‘जय श्री राम’ के नारे, जानें क्या कुछ कहा

News Times 7

सियासी पिच पर हेलिकॉप्टर शॉट लगायेंगे धौनी

News Times 7

वीर कुंवर सिंह स्टेडियम आरा में राधा शरण सिंह मेमोरियल फुटबॉल कप मैच के आयोजन मे बिहिया और आरा मे हुई भिडंत

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़