News Times 7
मनोरंजन

मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्मों को लेकर कहा- डायलॉग पर ताली पड़नी चाहिए, बाक्स आफिस पर पैसे गिरने चाहिए…

अमेजन प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज ‘बेस्टसेलर’ आज यानी 18 फरवरी को रिलीज हो चुकी है। सीरीज प्रोमो रिलीज के साथ ही चर्चा में आ गई थी। ‘बेस्टसेलर’ में श्रुति हासन, अर्जन बाजवा, मिथुन चक्रवर्ती, गौहर खान, सत्यजीत दुबे और सोनाली कुलकर्णी जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं। मुकुल अभ्यंकर द्वारा निर्देशित यह एक सायकोलॉजिकल थ्रिलर सस्पेंस व ड्रामा सीरीज है। ‘बेस्टसेलर’ में मिथुन चक्रवर्ती एक पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आ रहे हैं। वेब शो में अपने किरदार को लेकर मिथुन चक्रवर्ती ने जागरण डॉट कॉम से एक खास बातचीत की।

मिथुन कहते हैं, ‘शो की कहानी ने मुझे आकर्षित किया। इसमें मेरा किरदार आम एसीपी का नहीं है। वह अपना फूड चैनल चलाता है, खाने की बातें करता है, कुकिंग करता है। बड़ा ही अप्रत्याशित किरदार है। मामले की जांच करते हुए अचानक खाने की ओर मुड़ जाता है और फिर मुद्दे पर लौट आता है। फिर निशाना सीधे लक्ष्य पर लगाता है।’

मिथुन की पिछली कुछ फिल्में संजीदा विषयों पर आधारित रही हैं। इस पर वह कहते हैं, ‘अब मुझे इन सब चीजों से फर्क नहीं पड़ता कि कमर्शियली फिल्म कैसा प्रदर्शन करेगी। मुझे सिर्फ मेरे रोल और प्रशंसकों की पसंद से फर्क पड़ता है। हां, पहले ध्यान जरूर रखता था कि मेरे गाने, मेरा डांस, मेरे फाइट और एक्शन सीक्वेंस अच्छे होने चाहिए। डायलॉग पर ताली पड़नी चाहिए, बाक्स आफिस पर पैसे गिरने चाहिए। अब सिर्फ काम से संतुष्टि पर ध्यान देता हूं।’

Advertisement

आज के दौर में जहां इंटरनेट मीडिया प्रशंसकों से जुड़े रहने का बड़ा माध्यम है, मिथुन उससे दूर हैं। वह कहते हैं, ‘इंटरनेट मीडिया पर हर चीज उंगलियों के इशारे पर उपलब्ध है, लेकिन अब इस पर 70 प्रतिशत चीजें नेगेटिव होने लगी हैं। मैं इन सब चीजों में नहीं पड़ना चाहता हूं।’

मौजूदा दौर में स्टार सिस्टम में बदलाव पर मिथुन कहते हैं, ‘स्टार्स हमेशा रहेंगे, न्यूकमर्स को भी मेहनत के साथ कदम बढ़ाने पड़ेंगे। हमारे वक्त में भी ऐसा ही था, लेकिन मेरे साथ जिन न्यूकमर्स ने काम किया, मैं सभी के लिए रास्ते बनाता था। वैसा करना मेरे लिए बड़ी बात थी।’

Advertisement
Advertisement

Related posts

नवरात्र को लेकर रिलीज हुआ खेसारी लाल का देवी गीत ‘अरतिया धरतिया प होता ,देखे वीडियो

News Times 7

भारत में TikTok की एंट्री फिर से

News Times 7

अमिताभ बच्चन ने जब कश्मीर की वादियों मे खेला था क्रिकेट, बोले- ‘बल्ला ही जरा छोटा पड़ गया’

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़