News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़मनोरंजन

नवरात्र को लेकर रिलीज हुआ खेसारी लाल का देवी गीत ‘अरतिया धरतिया प होता ,देखे वीडियो

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को यूं ट्रेंडिंग स्टार नहीं कहा जाता है. उनका कोई भी गाना आता है तो वो वायरल हो जाता है. अब इन दिनों एक्टर नवरात्रि के मौके पर देवी गीत की वजह से छाए हुए हैं. नवरात्रि आई नहीं है अभी और उनके गाने आते ही छा गए हैं. ऐसे में अब खेसारी का नया गाना ‘अरतिया धरतिया प होता’ रिलीज होने के बाद से ही धूम मचा रहा है. ये यूट्यूब पर ट्रेंड तक कर रहा है.रिलीज होते ही छाया खेसारी लाल का देवी गीत

भोजपुरी गाना ‘अरतिया धरतिया प होता’ वीडियो को वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि खेसारी लाल कहते दिख रहे हैं कि देव लोक रथ सजकर निकल चुका है और आज देवी मां की आरती धरती पर होगी मइया जो आई हैं. इस पर वो अपने को-एक्टर्स के साथ झूमकर नाच रहे हैं. उनके डांस स्टेप्स हर बार की तरह ही कमाल के हैं. खेसारी लाल के वीडियो को चार लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है साथ ही 64 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. गाने को कुछ ही देर पहले यूट्यूब पर जारी किया गया है, जो कि ट्रेंडिंग लिस्ट आ गया है. ये कोई पहली बार नहीं है जब खेसारी का कोई गाना रिलीज होने के बाद ट्रेंडिंग लिस्ट में आ गया है. इससे पहले भी उनके कई गाने रिलीज होते ही छा चुके हैं

गाना ‘अरतिया धरतिया प होता’ के मेकिंग की बात की जाए तो इसे खेसारी लाल यादव ने अपनी बेहतरीन गायिकी से सजाया है. गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं. म्यूजिक डायरेक्टर आर्या शर्मा हैं. वीडियो का निर्देशन अनुज मौर्या हैं. कोरियोग्राफर अनुज आर मौर्या हैं. इसके अलावा अगर खेसारी लाल के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो इन दिनों फिल्म  ‘संघर्ष 2’ की शूटिंग में गोरखपुर में बिजी हैं. इसके दूसरे शेड्यूल की शूटिंग की जा रही है. इसमें उनके साथ मेघाश्री जैसी हीरोइन परफॉर्म करते हुए नजर आने वाली हैं.

Advertisement
Advertisement

Related posts

जिया खान सुसाइड केस में CBI कोर्ट ने सूरज पंचोली को दी बड़ी राहत, कोर्ट ने सबूतों के अभाव में किया बरी

News Times 7

मुर्मू को वोट और समाजवादी पार्टी से दूरिया बनते ही ओपी राजभर को दी गई ‘Y’ कैटेगरी की सुरक्षा, पर क्यों ?

News Times 7

उत्तराखंड में वन रक्षक के 850 पदों पर जल्‍द भर्ति की तैयारी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़