News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़मनोरंजन

भारत में TikTok की एंट्री फिर से

भारत में TikTok की एंट्री फिर से

 

tiktok का कारोबार खरीद सकती है रिलायंस इंडस्ट्री

Advertisement

टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस अपने इस भारतीय कारोबार को बेचने की योजना बना रही है.

  • दोनों कंपनियां अभी किसी भी सौदे पर नहीं पहुंची हैं
  • कंपनियों ने अब तक मामले पर प्रतिक्रिया नहीं दी है
  • देश में युवाओं के पसंदीदा चाइनीज ऐप टिकटॉक की एक बार फिर एंट्री हो सकती है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज टिकटॉक के भारतीय कारोबार को खरीद सकती है.

    रिपोर्ट में कहा गया है कि टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस और मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के बीच बातचीत चल रही है. हालांकि, दोनों कंपनियां अभी किसी भी सौदे पर नहीं पहुंची हैं. रिलायंस और टिकटॉक की ओर से अब तक मामले पर प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

    आपको बता दें कि बीते जुलाई महीने में भारत सरकार ने टिकटॉक समेत 59 चाइनीज ऐप को बैन कर दिया था. सरकार ने प्राइवेसी का हवाला देते हुए टिकटॉक समेत अन्य चाइनीज ऐप पर बैन लगाया है.

    बैन होने वाले ऐप में भारत में सबसे लोकप्रिय

    Advertisement

    बैन के वक्त टिकटॉक के 30 फीसदी यूजर भारतीय थे और इसकी करीब 10 फीसदी कमाई भारत से होती थी. अप्रैल 2020 तक गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से टिकटॉक के 2 अरब डाउनलोड किए गए थे. इनमें से करीब 30.3 फीसदी या 61.1 करोड़ डाउनलोड भारत से थे.

  • मोबाइल इंटेलीजेंस फर्म सेंसर टावर के अनुसार टिकटॉक का डाउनलोड भारत में चीन से भी ज्यादा हो गया है. चीन में टिकटॉक का डाउनलोड सिर्फ 19.66 करोड़ है जो कि उसके कुल डाउनलोड का महज 9.7 फीसदी हिस्सा है.

    अमेरिका में भी टिकटॉक बैन

    पिछले सप्ताह अमेरिका ने भी चीनी ऐप टिकटॉक पर बैन को मंजूरी दी थी. हालांकि, अमेरिका ने बाइटडांस को टिकटॉक का अमेरिकी कारोबार किसी अमेरिकी कंपनी को बेचने के लिए 15 सितंबर तक का समय दिया है. टिकटॉक का अमेरिकी कारोबार खरीदने के लिए माइक्रोसॉफ्ट और ट्वीटर रेस में है.

Advertisement

Related posts

फिर बढ़ा कोरोना का खतरा ,130 दिन बाद एक दिन में मिले 18 हजार से ज्यादा नए मरीज

News Times 7

सोशल मीडिया पर छाई बिग बॉस 14′ की विनर रुबीना दिलैक, तस्वीरें मचा रही है बवाल

News Times 7

टूट सकता है अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर के पार्टी का गठबंधन

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़