News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़

स्टेट बैंक के इस बड़े फैसले से ग्राहकों की बढ़ी चिंता ,आपके बचत लगाईं सेंध

भारत के सबसे बड़े बैंक स्‍टेट बैंक ने ग्राहकों की चिंता ब्‍याज की दरें बढाकर बढ़ा दी है क्योकि अब लोन सस्ता नहीं बल्कि महंगा हो गया है, एसबीआई के इस कदम से मौजूदा उधारकर्ताओं के लिए ऋण थोड़ा महंगा होना तय है. एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक बेस रेट में 10 बीपीएस की बढ़ोतरी की है. नई दर 15 दिसंबर 2021 से प्रभावी हो गई है. इससे पहले सितंबर में बैंक ने आधार दर को 5 आधार अंक घटाकर 7.45 फीसदी कर दिया था.SBI का ग्राहकों का झटका, ऑटो और होम लोन किया महंगा - sbi auto and home loan  expensive

भारतीय स्टेट बैंक ने प्राइल लेंडिंग रेट (PLR) को भी बढ़ाने का फैसला किया है. देश के सबसे बड़े कर्जदाता ने पीएलआर में 2.5 फीसदी की बड़ी बढ़ोतरी करते हुए इसे 10 फीसदी से 12.30 फीसदी कर दिया है. वहीं, बेस रेट में 10 बेसिस पॉइंट यानी 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इसके बाद अब नई दर 7.55 फीसदी होगी.SBI Cheapest Home Loan no Processing fee till 31st March | सबसे सस्ता होम  लोन दे रहा SBI | बिजनेस

FD पर भी एसबीआई ने बढ़ाईं दरें
SBI ने 15 दिसंबर 2021 से 2 करोड़ रुपये से ऊपर की सावधि जमाओं  पर ब्याज भी बढ़ा दिया है. वहीं, 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी (FD) की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है.

Advertisement

ग्राहकों को तगड़ा झटका
बैंक द्वारा बेस रेट बढ़ाए जाने का सीधा असर एसबीआई के ग्राहकों पर पड़ेगा. बेस रेट में बढ़ोतरी होने से ब्याज दरें पहले से महंगी हो जाएंगी जिससे लोन लेने वाले ग्राहकों को अधिक ब्याज देना होगा. बैंक के इस कदम से होम लोन, ऑटो लोन, बिजनेस लोन और पर्सनल लोन की दरें बढ़ जाएंगी. ग्राहकों को अब पहले से ज्यादा ईएमआई का भुगतान करना होगा.SBI खाताधारकों के लिए बड़ी खबर: बदल गए ये 5 नियम, 42 करोड़ ग्राहकों की जेब  पर असर | Alert For SBI Bank Customers: State Bank of India Changed these  Rule from

हड़ताल के बीच लिया फैसला
SBI ने हड़ताल के बीच यह फैसला लिया है. इस समय  बैंक कर्मचारियों  के 9 संगठनों के शीर्ष निकाय यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने दो दिन की हड़ताल का ऐलान किया है. दो सरकारी बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण  के खिलाफ इस हड़ताल का ऐलान किया गया है.SBI announces special offers on car and gold loans, here is the detail |  त्योहारों का मजा होगा दोगुना, SBI दे रहा सस्ता लोन! Car, Gold Loan पर घटाई  ब्याज दरें, प्रोसेसिंग

आरबीआई ने दरों में नहीं किया बदलाव
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा दरों पर यथास्थिति बनाए रखने के अपने फैसले की घोषणा के कुछ ही दिनों बाद एसबीआई ने आधार दर में वृद्धि की है. बीते 8 दिसंबर को आरबीआई ने दरों पर यथास्थिति बनाए रखने के अपने निर्णय की घोषणा की थी. फिलहाल रेपो रेट (repo rate) 4 परसेंट और रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी है.

Advertisement

क्या होता है बेस रेट
बेस रेट के आधार पर ही बैंक लोन का ब्याज तय होता है. किसी बैंक का बेस रेट वह मिनिमम रेट है जिसके नीचे कोई भी बैंक किसी व्यक्ति या संस्था को लोन नहीं दे सकता. बेस रेट वह दर है जिस दर को बैंक अपने कस्टमर के लिए लागू करता है. या फिर ऐसे कह सकते हैं कि कॉमर्शियल बैंक जिस रेट पर कस्टमर को लोन देते हैं, वही बेस रेट है.Sbi Giving Loan Up To 5 Lac Rupees For Corona Treatment - Covid Kavach: अगर  आप एसबीआई के ग्राहक हैं तो आपको 8.5 प्रतिशत सालाना ब्याज की दर से मिल सकता  है

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566 या  Email : 1newstimes7@gmail.com

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

दिवाली से पहले 614 करोड की सौगात वाराणसी को देंगें प्रधानमंत्री

News Times 7

नवादा को दहलाने की नक्सलियों की बड़ी साजिश हुई नाकाम,सुरक्षबलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक किया बरामद

News Times 7

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में की बेहतरीन वापसी, पहले 10 विकेट झटके, फिर बढ़त भी बनाई

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़