News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने पेश किया 8479 करोड़ का चुनावी बजट ,किसानों व बुजुर्गों को दिखाया लोभ का खजाना

यूपी विधानमंडल सत्र में चुनाव से पहले योगी सरकार ने 8479 करोड़ अनुपूरक बजट पेश किया लेकिन सबसे खास यह रहा की यह बजट पूरी तरह से चुनावी रंग में रंगा हुआ दिखाई दे रहा है , बजट में किसानों व बुजुर्गों के लिए पेंशन सहित प्रदेश के कई हिस्सों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने, खेल व काशी विश्वनाथ के लिए भी धन आवंटित किया गया है।

UP में आज पेश होगा बजट, चुनाव से पहले योगी सरकार के ऐलानों पर सभी की  निगाहें - Uttar Pradesh government budget yogi adityanath elections corona  vaccine live updates - AajTak
अनुपूरक बजट में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति के लिए पावर कॉरपोरेशन को 10 अरब रुपये, हर घर बिजली योजना के लिए अलग से 185 करोड़ रुपये, खेल विभाग को 10 करोड़ रुपये, काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए 10 करोड़ रुपये, किसान और वृद्घावस्था पेंशन के लिए 670 करोड़ रुपये, सूचना विभाग के लिए 150 करोड़ रुपये और यूपी गौरव सम्मान के लिए 10 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

चुनाव से पहले योगी सरकार ने पेश किया 7,301 करोड़ का सप्लीमेंट्री बजट, जानिए  बड़ी बातें - yogi adityanath government up supplementary budget 2021  monsoon session assembly election ntc - AajTak
इस दौरान प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2021-22 का दूसरा अनुपूरक बजट और वर्ष 2022-23 के एक भाग के लिए लेखानुदान प्रस्तुत किया। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने अपने भाषण में कहा कि 2022-2023 में 5,44,836.56 करोड़ रुपये की प्राप्तियां होंगी, जिसमें 4,53,097.56 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्तियां, 91,739 करोड़ रुपये की पूंजी लेखे की प्राप्तियां, जिसमें 89,174 करोड़ रुपये की लोक ऋणों से प्राप्तियां और 2,565 करोड़ रुपये की ऋणों और अग्रिमों की वसूली से होने वाली प्राप्तियां सम्मिलित हैं। राजस्व प्राप्तियों की 4,53,097.56 करोड़ रुपये की राशि में राज्य के अपने कर राजस्व से 2,08,655 करोड़ रुपये, केंद्रीय करों से राज्यांश से 1,26,383.61 करोड़ रुपये, करेतर राजस्व से 23,406.48 करोड़ रुपये तथा केंद्रीय योजनाओं के लिए भारत सरकार से सहायता अनुदान के रूप में 94,652.47 करोड़ रुपये के अनुमान सम्मिलित हैं। लोक ऋणों से 89,174 करोड़ रुपये की अनुमानित प्राप्तियों के अंतर्गत भारत सरकार से 2500 करोड़ रुपये तथा अन्य स्रोतों से 86,674 करोड़ रुपये के ऋण के अनुमान सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा कि अंतरिम बजट में कुल 5,45,370.69 करोड़ रुपये का व्यय अनुमानित है जिसमें 4,15,198.95 करोड़ रुपये का व्यय राजस्व लेखे तथा 1,30,174.74 करोड़ रुपये का व्यय पूंजी लेखे के लिए है।UP News: योगी सरकार ने पेश किया अब तक का सबसे बड़ा बजट, किसानों और युवाओं  के लिए कई ऐलान | Zee Business Hindi

Advertisement

वित्त मंत्री ने उत्तर प्रदेश मोटरयान कराधान ( संशोधन) अध्यादेश 2021 ( उत्तर प्रदेश अध्यादेश संख्या 9 सन 2021 को सदन के पटल पर रखा।), उत्तर प्रदेश माल और सेवा कर ( संशोधन) अध्यादेश 2021 ( उत्तर प्रदेश अध्यादेश संख्या 8 सन 2021) अधिवक्ता कल्याण निधि ( संशोधन) अध्यादेश 2021 ( उत्तर प्रदेश अध्यादेश संख्या 10 सन 2021) को सदन के पटल पर रखा।

विधानमंडल सत्र के पहले दिन बुधवार को दोनों सदनों में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधानसभा सदस्य सुखदेव राजभर, सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत तथा उनके साथ हादसे में शहीद 12 अन्य सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इनके अलावा पिछले सत्र के बाद से अब तक दिवंगत हुए पूर्व सदस्यों को भी सदन ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सदन की कार्यवाही बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।UP Budget 2021-22 Latest News Updates। CM Yogi Adityanath। UP Govt Will  Present First Paperless Budget On 22 February | योगी सरकार ने इतिहास का  सबसे बड़ा बजट जारी किया, विपक्ष ने

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सुखदेव राजभर, सीडीएस बिपिन रावत व अन्य सैन्य अधिकारियों के निधन की सूचना दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुखदेव राजभर एक संवेदनशील और जनता प्रति समर्पित जनप्रतिनिधि थे। वह बेहद सरल और शालीन थे इसलिए जनता में बेहद लोकप्रिय थे। उनकी कर्मठता की मिसाल दी जाती रही है। उन्होंने अपने दीर्घकालीन राजनीतिक जीवन में कई उल्लेखनीय काम किए हैं।UP News: योगी सरकार पेश करेगी अब तक का सबसे बड़ा बजट, कर्मचारियों और किसानों  के लिए हो सकता है बड़ा ऐलान | Zee Business Hindi

Advertisement

तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य 12 सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देश के लिए बड़ी क्षति है। जनरल रावत को सटीक और साहसिक फैसले लेने के हमेशा याद किया जाएगा।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

31 जनवरी से 6 अप्रैल तक चलेगा संसद का बजट सत्र

News Times 7

सचिन तेंदुलकर तक आई पहलवानों के धरने की आंच, जानिए कैसे?

News Times 7

तेजी से बढ़ रहा है UPI पेमेंट का इस्तेमाल ,डिजिटल पेमेंट सेवाएं हो रही हैं बाधित

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़