News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

दिल्ली पुलिस की सुरक्षा के घेरे में विवादित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा , पैगंबर मोहम्मद पर की थी टिप्पणी

नई दिल्ली: पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी को लेकर चर्चा में आईं भाजपा से निलंबित नूपुर शर्मा को पुलिस की सुरक्षा मिल गई है. दिल्ली पुलिस ने निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की है. इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी है. दरअसल, पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी को लेकर नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी मिल रही थी और इसके बाद उनकी शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. जान से मारने की धमकी मिलने के बाद नूपुर शर्मा ने पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया था.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक अधिकारी ने कहा कि नूपुर शर्मा और उनके परिवार को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई है क्योंकि उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें धमकी मिल रही है और उनकी टिप्पणी को लेकर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित टिप्पणी पर विवाद बढ़ने और मुस्लिम देखों के विरोध को देखते हुए भाजपा ने रविवार को नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया और दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित कर दिया.Budget For Delhi Police Increased This Year, Know How Many Crore Rupees  Were Received To Improve Policing | Budget For Delhi Police: दिल्ली पुलिस  के बजट में हुई बढ़ोतरी, जानिए पुलिसिंग को

मुस्लिम समूहों के प्रदर्शनों और कुवैत, कतर और ईरान जैसे देशों की तीखी प्रतिक्रिया के बीच भाजपा ने एक बयान जारी कर कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी भी धार्मिक व्यक्तित्व के अपमान की कड़ी निंदा करती है. लगभग 10 दिन पहले एक टीवी डिबेट के दौरान की गई नूपुर शर्मा की टिप्पणियों और नवीन जिंदल के ट्वीट्स (अब हटा दिया गया है) की वजह से ऐसा बवाल मचा कि कुछ देशों में भारतीय उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान किया गया और यह मामला ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा.fir registered against bjp spokesperson nupur sharma alleging religious  controversial remarks nchr | BJP प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ दर्ज हुई  FIR, धर्म विवादित टिप्पणी का आरोप | Hindi News ...

Advertisement

हालांकि, भाजपा के एक्शन के बाद नूपुर शर्मा ने बिना शर्त अपने विवादास्पद बयान को वापस ले लिया और दावा किया कि उनकी टिप्पणी महादेव (भगवान शिव) के प्रति निरंतर अपमान और अपमान की प्रतिक्रिया थी. पुलिस ने कहा कि 28 मई को इसकी साइबर सेल इकाई को नूपुर शर्मा से जान से मारने की धमकी को लेकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत मिली थी. नूपुर शर्मा की इस शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 (आपराधिक धमकी), 507 (अनाम संचार द्वारा आपराधिक धमकी) और 509 (शब्द, इशारा या कार्य) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

Advertisement

Related posts

इंडियन कंप्यूटर इमरर्जेंसी रेस्पांस टीम ने जारी की चेतावनी -व्हाट्सएप और गूगल में मिली खामियां

News Times 7

70 केंद्रीय मंत्री जम्मू-कश्मीर आउटरीच कार्यक्रम मे करेंगे शिरकत

News Times 7

बिहार मे लौटा जंगलराज,जहानाबाद में व्यवसायी की गोली मारकर की हत्या, मौके पर मौत

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़