News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

देश में बढ़ती महंगाई व ईंधन के दामों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार पर राहुल गाँधी का निशाना ,ट्वीट कर कहा -जेबकतरों से सावधान! #TaxExtortion’

देश में बढ़ती महंगाई अब नासूर बनता जा रहा है, मोदी सरकार आने के बाद महंगाई चरम पर है,जहाँ एक ओर बढ़ती खाद पदार्थो ,सब्जियों की कीमतों आसमान छू रही है वही डीजल पेट्रोल की कीमते चरम पर है

कई शहरों में पेट्रोल 120 रुपये लीटर के करीब पहुंच गया है। रोज दाम बढ़ रहे हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इसे लेकर ट्वीट किया- ‘जेबकतरों से सावधान!’ कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश में बढ़ती महंगाई व ईंधन के दामों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। सोमवार को उन्होंने केंद्र सरकार पर परोक्ष हमला किया। उन्होंने ट्वीट किया ‘ जेबकतरों से सावधान! #TaxExtortion’

बढ़ती महंगाई ने तोड़ी लोगों की कमर, रोजमर्रा इस्तेमाल में आने वाले सामान  हुए महंगे
लगातार छठे दिन बढ़े दाम
विश्व बाजार में कच्चे तेल के दाम उच्च स्तर पर रहने के कारण देश में पेट्रोल और डीजल सोमवार को लगातार छठे दिन महंगा हुआ। सरकारी तेल कंपनियों ने इनके दाम 35-35 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए। इससे दिल्ली में पेट्रोल 109.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर के  रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

Advertisement

भोपाल में 118.46 रुपये लीटर 
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल सर्वाधिक महंगा होकर 118.46 रुपये लीटर, मुंबई में 115.50 रुपये और डीजल में 106.62 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। पटना में पेट्रोल 113.45 रुपये व डीजल 105.07 रुपये लीटर, बंगलुरू में पेट्रोल 113.56 रुपये और डीजल 104.50 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। कोलकाता में भी पेट्रोल के 110.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल 101.56 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुका है। दिल्ली एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल 106.85 रुपये और डीजल 99.12 रुपये प्रति लीटर पर है।दाल, तेल और पेट्रोल... हर जगह पड़ी महंगाई की मार, जानिए क्यों बढ़ रहे हैं  दाम | Edible oil petrol diesel pulses price rice food inflation high will  impact gdp growth |

पिछले माह 24 दिन बढ़ी कीमतें
यदि बात करें पिछले माह यानी अक्तूबर की तो पाते हैं कि 31 दिनों में से 24 दिनों तक इनकी कीमतों में बढोतरी हुई। अक्तूबर में पेट्रोल 7.70 रुपये और डीजल 8.30 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ था। Inflation spoils the Diwali celebration, highest retail inflation rate in 6  years | महंगाई ने खराब किया दिवाली का मजा, 6 साल में सबसे ज्यादा रही रीटेल  महंगाई दर | Hindi News, बिजनेस

झारखंड में पेट्रोल-डीजल लगभग एक भाव हुए
तेल के दामों में आग झरती तेजी के कारण झारखंड में तो पेट्रोल और डीजल के भाव लगभग एक समान हो गए हैं। राजधानी रांची में सोमवार को पेट्रोल और डीजल के बीच मात्र तीन पैसे का अंतर बचा। यहां पेट्रोल 103.86 रुपये और डीजल 103.83 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। महंगाई की चौतरफा बमबारी, झेल रही है जनता बेचारी – White Mirchi

Advertisement

क्रूड बरपा रहा कहर, सरकारें भी नहीं घटा रहीं टैक्स
दरअसल, देश में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ने की मुख्य वजह कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी और उस पर केंद्र व राज्यों के तमाम कर हैं। न तेल उत्पादक देश दाम घटाने को तैयार हैं और न केंद्र व राज्य सरकार रिजर्व बैंक की अनुशंसा के बाद भी कर घटाने को तैयार हैं। ऐसे में तेलों के दामों में कमी के आसार नगण्य हैं। सोमवार को विश्व बाजार में कच्चा तेल 83.43 डॉलर प्रति बैरल रहा, वहीं अमेरिकी क्रूड 83.18 डॉलर प्रति बैरल।महंगाई की मार: बिगड़ा आम आदमी का बजट, फल-सब्जियों से लेकर तेल और दाल तक के  दाम में बेतहाशा इजाफा | Rising inflation edible oil pulses eggs and other  kitchen items price

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

68 साल बाद रतन टाटा के हाथो में एयर इंडिया की कमान, बोली लगाने में सबसे आगे रही टाटा कंपनी

News Times 7

कभी भारत में 5000 और 10,000 के नोट लाने का प्रस्‍ताव, जानिए किसने लाया था प्रस्ताव

News Times 7

RJD के पोस्टर से लालू राबडी के फोटो नही होने पर रविशंकर प्रसाद ने तेजस्वी से पूछा….

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़