-
दिल्ली में रिकॉर्ड बढोतरी दर्ज
-
कोरोना का तीसरा लहर दिल्ली मे
-
स्वस्थ मंत्री सतेन्द्र जैन ने कहा, रूकेगा कोरोना
दिल्ली मे लगातार बढते मामलो ने दिल्ली सहीत देश को चौंका दिया है, पिछले एक हफ्ते से कोरोना के मरीजों मे रिकार्ड बढोतरी दर्ज की गई कोरोना के बढते मामलों पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन ने कहां की अभी कोरोना के मरीज निकल रहे हैं लेकीन हमारी कोशिश रहेगी की अब और ज्यादा न निकले यही से इसे रोकना होगा ! स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस पर कहा कि नए मामलों में सर्वोच्च स्तर छूने का मतलब होता है कि पीक लगभग चार-पांच दिन से लेकर 1 हफ्ते तक चलती रहती है तो ऐसा लगता है कि इस समय हम पीक पर चल रहे हैं. जैन ने कहा कि विशेषज्ञों का भी यह कहना है कि पहले भी जो पीक आई थी वह 4 से 5 दिन चली थी तो हम 4 से 5 दिन मान सकते हैं.!
त्योहारी मौसम और सर्दी के कारण नए मामले बढ़ने के सवाल पर जैन ने कहा कि लगता है कि सर्दी का थोड़ा असर तो है ही, क्योंकि अगर यूरोप में आप देखेंगे तो वहां बहुत ज्यादा केस आ रहे हैं. अगर पूरे विश्व का डेटा देखा जाए तो रोजाना छह लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं जो कि पहले कभी नहीं हुआ था. पूरे यूरोप में क्योंकि अभी ठंड पड़नी शुरू हुई है तो ऐसा लगता है कि ठंड से मामले बढ़ते हैं.
बाजारों में जबरदस्त भीड़ और बिना मास्क लोगों के घूमने के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम लोगों के चालान भी कर रहे हैं. अगर कोई मास्क नहीं लगा रहा है तो उसके खिलाफ बहुत ही कड़ी कार्रवाई की जा रही है. कई सारे लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं. उन्हें लगता है कि हमें तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन यह प्रवृत्ति बहुत खतरनाक है. आज की तारीख में कामकाजी वर्ग के बीच ज्यादा मामले पॉजिटिव आ रहे हैं. ज्यादातर की उम्र 20 से लेकर 50 वर्ष तक की है.