News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

आप के बढ़ते कुनबे से डरी भाजपा ,संजय सिंह के तिरंगा यात्रा निकालने पर हुआ FIR ,दिया कोरोना फैलाना का हवाला

उत्तरप्रदेश में बढ़ती आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता से अब भाजपा डरी हुई नजर आ रही है क्योकि सपा ,बसपा ,कांग्रेस क्या काम थी जो अब आप ने भी दस्तक दे दी ,वैसे कोई शक नहीं की जिस प्रकार आम आदमी पार्टी का कुनबा बढ़ता जा रहा है वो भाजपा के लिए खतरे की घंटी है ,लगातार आप के सांसद संजय सिंह उत्तरप्रदेश की राजनीती को गर्म किये हुए है ,योगी सरकार के कमियों की बखिया उधेड़ लोगो के दिलो में आप की छाप छोड़ने कवायद तेज है हालांकि आगामी चुनाव ही बताएगा की आम आदमी पार्टी को लोगो ने कितना पसंद किया है किसान आंदोलन के बीच भाजपा ने शुरू की ​तिरंगा यात्रा, किसान नेताओं ने दी ये प्रतिक्रिया– News18 Hindi

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

वहीं, यूपी में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी (AAP) भी अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिये हर संभव प्रयास कर रही है. जिसके तहत आम आदमी पार्टी इन दिनों प्रदेश के प्रमुख शहरों में तिरंगा यात्रा निकालने का ऐलान किया है.With Tiranga Yatra, AAP launches its poll campaign in Uttar Pradesh | Agra News - Times of Indiaजबकि राजधानी लखनऊ के बाद बीते 29 अगस्त को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदियाऔर राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में आगरा में भी आप ने तिरंगा यात्रा निकाली, लेकिन इस दौरान आगरा में सिसोदिया और सिंह समेत आप के 450 कार्यकर्ताओं पर महामारी एक्ट के उल्लघन के आरोप में FIR दर्ज कर दी गई है. जिससे भड़की आम आदमी पार्टी अब भारतीय जनता पार्टी और उसकी योगी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधती नजर आ रही है.तिरंगा यात्रा की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in Hindi - Zee News Hindi

आप के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने भी ट्वीट कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान संजय सिंह ने अपने ट्वीट में बीजेपी के कार्यक्रमों में उमड़ी भीड़ से जुड़ी तस्वीरों को ट्वीट करते हुए लिखा कि ये लड़ाई “तिरंगा झंडा” बनाम “कमल का झंडा” है. क्या कमल वाले इन नेताओं पर FIR हुई? मतलब साफ है. आगरा: मनीष सिसोदिया ने तिरंगा संकल्प यात्रा में लिया हिस्सा, बोले- BJP सरकार पूरी तरह फेल रही - Manish Sisodia participates in Tiranga Sankalp yatra in agra NTC - AajTakतिरंगे की शान से घबराये भाजपाई FIR-FIR खेल रहे हैं. खूब FIR लिखो योगी जी. तिरंगा-यात्रा तो UP के गांव-गांव में निकलेगी.’ फिर आज मंगलवार को संजय सिंह ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘आम आदमी के हाथों में तिरंगा देखकर आदित्यनाथ की सरकार महामारी का शिकार हो गई. तिरंगा झंडा फहराने पर महामारी एक्ट. कमल झण्डा फहराने पर चरणों में समर्पित यही है आगरा के SSP और आदित्यनाथ प्रशासन की हकीकत.’Bed-TET protest today against government tiranga yatra

Advertisement

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि योगी सरकार आजाद भारत में भी अंग्रेजों की तरह तिरंगा यात्रा निकालने पर केस दर्ज करा रही है. बीजेपी को हज़ारों की भीड़ एकत्रित करने और “जनआशीर्वाद यात्रा” निकालने की अनुमति है. लेकिन मनीष सिसौदिया और संजय सिंह को तिरंगा यात्रा की अनुमति नही है. क्या बीजेपी को छोड़ सिर्फ विपक्ष के कार्यक्रमों से ही कोराना फैलने का डर है. और विपक्ष के कार्यक्रमों से ही महामारी एक्ट का उल्लघन होता है? सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है.tiranga yatra in kasganj: कासगंजः तिरंगा यात्रा के दौरान भड़की थी हिंसा, DM ने इस साल अनुमति देने से किया इनकार - kasganj administration denied permission for tiranga yatra in this republic दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और UP प्रभारी संजय सिंह पर मुकदमा दर्ज करा कर योगी सरकार ने जता दिया है कि वह आप को मिल रहे अपार जनसमर्थन से घबरा गई है. आप संघर्षों से निकली पार्टी है. हम मुकद्दमों से नहीं डरते. हम पूरे जोश के साथ प्रचार और अत्याचार के सहारे चल रही इस नाकारा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेकर इस तिरंगा संकल्प यात्रा को प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों में लेकर जाएंगे. जिसके तहत कल 1 सिंतबर को नोयडा और 14 सितंबर को अयोध्या में भी तिरंगा संकल्प यात्रा निकालेंगे.’तिरंगा यात्रा निकालने पर FIR से भड़की AAP, पूछा- क्या BJP को छोड़ सिर्फ विपक्ष के कार्यक्रमों से फैल रहा कोरोना?– News18 Hindi

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

5G सर्विस को लेकर सरकार ने किया बड़ा ऐलान

News Times 7

दिल्ली-एनसीआर में मौसम हुआ सुहाना, काले बादलों से छाया अंधेरा, चल रही तेज हवाएं

News Times 7

ताबड़तोड़ रैलियों का दौर जारी दौरे ,यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी की होगी 4 रैली

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़