नई दिल्ली. जन-धन योजना के तहत बैंक खाता (Jan Dhan accounts) खुलवाने के लिए जरूरी केवाईसी की प्रक्रिया को अब वीडियो कॉल के जरिए पूरा किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 2023 का आम बजट (Union Budget 2023) पेश करते हुए कहा कि अब वीडियो के जरिये केवाईसी को बढ़ावा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब केवल पैन (Permanent Account Number-PAN) को भी चुनिंदा सरकारी एजेंसियों के सभी डिजिटल सिस्टम में मान्य करार दिया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि कारोबारी संस्थानों का काम पैन के जरिए आसान किया जाएगा. केंद्रीय बजट 2023 पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पैन के उपयोग से सामान्य जानकारी और दस्तावेजों को सिस्टम में स्वतः हासिल किया जा सकता है
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इससे केंद्रीय और राज्य स्तर के विभागों में एक एकीकृत सिस्टम के यूजर्स को दस्तावेजों को बार-बार जमा करने से राहत मिलेगी. वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत अब तक 47.8 करोड़ जन धन खाते खोले जा चुके हैं. यह योजना 2014 में वित्तीय समावेशन के राष्ट्रीय मिशन के रूप में शुरू की गई थी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट को पेश करते हुए कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ने ग्रामीण महिलाओं को 1 लाख एसएचजी (स्वयं सहायता समूहों) में लाकर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है.
जन धन योजना की घोषणा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में की थी और इसे उसी साल 28 अगस्त को लॉन्च किया गया था. देश में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बड़ी घोषणाएं करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आने वाले समय में 50 एयरपोर्ट्स, हेलिपोर्ट्स, वॉटर एयरोड्रॉम्स और एडवांस्ड लैंडिंग जोन्स का कायाकल्प किया जाएगा. इसके लिए निजी स्रोतों से 15,000 करोड़ रुपये सहित कुल 75,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ स्टील, बंदरगाहों, उर्वरक, कोयला, खाद्यान्न क्षेत्रों के लिए 100 महत्वपूर्ण परिवहन बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की पहचान की गई है