पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद हुए कोलकाता के नगर निगम चुनाव में अब तक की गिनती में भी भाजपा का सूपड़ा साफ़ होता नजर आ रहा है ,गिने हुए 5 अंको में भी भाजपा अगर जीत दर्ज कर ले तो बहुत है है कुल मिला कर कहा जा सकता है की ममता का जलवा आज भी बरकरार है जहाँ टिक पाना मुश्किल है
144 वार्डों के वोटों की गिनती के लिए कुल 16 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इन मतगणना केंद्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है और 200 मीटर के इलाके में 144 धारा लागू रहेगी। किसी भी पार्टी के कार्यकर्ताओं को इस दायरे में नहीं आने दिया जाएगा। बता दें कि 19 दिसंबर को कोलकाता नगर निगम (KMC) चुनाव में लगभग 64 फीसदी मतदान हुआ था।
टीएमसी को 7 सीटों पर मिली जीत
पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, टीएमसी को 7 सीटों पर जीत मिल गई है और 108 पर आगे है। भाजपा 4 सीटों पर आगे है, सीपीआई (एम) 2 पर, कांग्रेस 2 पर, निर्दलीय तीन पर आगे है।
टीएमसी 134 सीटों पर आगे
कुल सीट-144
टीएमसी- 134 पर आगे
भाजपा- 3 पर आगे
कांग्रेस-2 पर आगे
लेफ्ट-3 पर आगे
अन्य-2 पर आगे