News Times 7
Other

AAP के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता को ईडी का नोटिस

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता को ईडी ने नोटिस भेजा है दरसल प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी के नेता और राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता को मनी लॉन्ड्रिग मामले में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. ईडी के इस नोटिस के बाद दिल्ली में सत्तासीन अरविंद केजरीवाल सरकार और केंद्र सरकार के बीच एक बार फिर राजनीतिक जंग शुरू होने के आसार नजर आ रहे हैं. जबकि पंकज गुप्‍ता को नोटिस भेजने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ पूरी आम आदमी पार्टी नाराज बताई जा रही हैजांच एजेंसी ईडी के सूत्रों के मुताबिक, अगले सप्ताह इस मामले में पूछताछ के लिए पंकज गुप्ता को बुलाया गया है. दरअसल ईडी की टीम ने पिछले साल मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में पंजाब मूल के रहने वाले उस वक्त के तत्कालीन आप विधायक सुखपाल सिंह खैरा  के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. उसके बाद उनके खिलाफ राजधानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, सहित कई अन्य लोकेशन पर छापेमारी की गई थी. उसी दौरान कई महत्वपूर्ण सबूत और दस्तावेजों को जांच एजेंसी द्वारा जब्‍त किया गया था. उसी दस्तावेजों को जब विस्तार से खंगाला गया तब लाखों डॉलर के फंड के लेनदन की जानकारी प्राप्त हुई उसके बाद यह मामला आगे बढ़ता चला गया.ED Notice To Aam Aadmi Partys National Secretary Pankaj Gupta, Will Be  Questioned For Raising Funds In US - आप के राष्ट्रीय सचिव को ED का नोटिस,  अमेरिका में चंदा जुटाने से

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार, केंद्र की मोदी सरकार लगातार हमारी आवाज दबाने के लिए जांच एजेंसियों को दुरुपयोग कर रही है. वहीं, इस मसले पर आम आदमी पार्टी के विधायक और वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा आज यानी सोमवार पत्रकार वार्ता कर जवाब देंगे. वहीं, इस मामले पर राघव चड्ढा ने ट्वीट कर कहा है कि जब वे (केंद्र सरकार) राजनीतिक तौर पर हमें खत्म नहीं कर पाए तो बदनाम करने की कोशिश हो रही है. इसके साथ उन्‍होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को मोदी सरकार की पसंदीदा एजेंसी-प्रवर्तन निदेशालय से ‘लव लेटर’ मिला है. इस पर वे प्रेस कान्फ्रेंस करके जानकारी देंगे.ईडी ने पंजाब विधायक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप सचिव को समन जारी  किया है - DBP News Hindi :

पंजाब चुनाव के दौरान एक लाख डॉलर और आम आदमी पार्टी का कनेक्शन
केंद्रीय जांच एजेंसी एटीके टीम जब सुखपाल सिंह खैरा से संबंधित मामले की तफ्तीश कर रही थी उसी दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और पैसों के लेनदेन से संबंधित एक डायरी हाथ लगी उस डायरी में साल 2016 में आयोजित होने वाले पंजाब चुनाव से जुड़े तैयारियों के बारे में और लाखों रुपये फंड के लेनदेन की व्यवस्था से संबंधित जानकारियां लिखी हुई थी. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच एजेंसी ने जब सुखपाल सिंह खैरा से पूछताछ की तो उनका कहना था कि उनको बहुत कुछ ज्यादा जानकारी नहीं है. यह पार्टी से जुड़ा हुआ मसला है और पंजाब चुनाव के पहले जो पैसा इकट्ठा किया गया था वह पार्टी का है, लिहाजा इस मामले में वह बहुत ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते हैं. इसी बात के मद्देनजर जांच एजेंसी के अधिकारी ने उस एक लाख डॉलर करेंसी के फंड के बारे में पूछताछ करना चाहते हैं. इसलिए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

Advertisement

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

आम आदमी पार्टी के कई लोगों की बढ़ सकती है मुश्किलें
जांच एजेंसी ईडी फिलहाल ये जानने की कोशिश में जुटी हुई है कि वो कौन-कौन से नेता थे, जो साल 2016 में पंजाब चुनाव के लिए और पार्टी के लिए फंड इकट्ठा करने यूएस गए थे. इसके साथ ही क्या इस फंड को पार्टी के नाम पर जमा किया गया था या नहीं ? इसके साथ ही अगर पार्टी फंड में जमा किया गया था तो क्या इसकी जानकारी इनकम टैक्स या उससे संबंधित जानकारी अन्य जांच एजेंसियों को दी गई थी या नहीं ? इस मसले पर आने वाले वक्त में कई लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.Enforcement directorate sends notice to aaps national secretary pankaj gupta  for questioning in money laundering case nodark - ED ने मनी लॉन्ड्रिग मामले  में AAP के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता को भेजा

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

बसपा सुप्रीमो मायावती का ऐलान सत्ता में आने के बाद भदोही का नाम….

News Times 7

Airports in India set for mammoth coronavirus screening exercise

Admin

पंजाब में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़