News Times 7
Otherटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

शिवपाल यादव करेंगे राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को करेंगे वोट

लखनऊ. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में भी सियासी माहौल गरमाया हुआ है. इसी कड़ी में शनिवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा ऐलान किया. शिवपाल यादव ने आज समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए एनडीए की प्रत्याशी को ही वोट देने का ऐलान किया है. शिवपाल यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी मुझे लगातार इग्नोर कर रही है, मुझे किसी बैठक में बुलाया नहीं जाता है. लेकिन शुक्रवार को जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से मुझे बुलावा आया तो मैं तो मैं डिनर में गया था. उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को ही अपना वोट दूंगा. समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव से गठबंधन को लेकर शिवपाल ने कहा है कि अखिलेश यादव में राजनीतिक परिपक्वता है.Presidential Election 2022 Om Prakash Rajbhar And Shivpal Singh Yadav Reach In Draupadi Murmu Dinner Organized | Presidential Election 2022: शिवपाल यादव और ओम प्रकाश राजभर के बागी तेवर! क्या द्रौपदी ...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने द्रौपदी मुर्मू के सम्मान में अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर भोज रखा था. इस रात्रिभोज में बीजेपी के सहयोगी दलों के नेताओं के अलावा समाजवादी पार्टी नीत गठबंधन में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी शामिल हुए थे. राष्ट्रपति चुनाव: योगी के डिनर में शामिल हुए राजभर और शिवपाल, अखिलेश के लिए क्या है संदेश - president election CM Yogi Adityanath dinner in honor of Draupadi Murmu Omprakash Rajbhar ...इससे पहले राष्ट्रपति पद के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा बीते गुरुवार को लखनऊ पहुंचे थे. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने उनका स्वागत किया था. इससे पहले यशवंत सिन्हा के समर्थन में अखिलेश यादव ने जो प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी, उसमें से समाजवादी पार्टी (SP) विधायक शिवपाल यादव और ओपी राजभर नहीं पहुंचे थे.TV9 INSIDER : द्रौपदी मुर्मू बनाम अनुसुइया उइके, पढ़िए कैसे इस बार राष्ट्रपति पद के लिए सिर्फ आदिवासी होना ही काफी नहीं रहा...! | TV9 Bharatvarsh

शिवपाल और ओमप्रकाश राजभर के एनडीए उम्मीदवार की बैठक में शामिल होने को अखिलेश यादव के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. साथ ही ओपी राजभर और अखिलेश के बीच दूरियां बढ़ती जा रही है. वहीं, शिवपाल यादव की समाजवादी पार्टी से लगातार नाराजगी की खबरें सामने आती रही हैं. विधानसभा चुनाव के बाद से ही दोनों के बीच दूरियां दिखाई दी हैं. शिवपाल वर्तमान में इटावा की जसवंत नगर सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं.

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

बिहार में दुहराया जा रहा है जंगलराज पार्ट -2 ,पटना के टूर एंड ट्रेवल्स संचालक को किडनैप कर पत्नी से की फिरौती की डिमांड

News Times 7

आधार को वोटर कार्ड से लिंक करने का काम पूरी तरह से स्वैच्छिक – किरण रिजिजू

News Times 7

कर्नाटक में हिजाब पहने छात्राओं को कालेज में प्रवेश की अनुमति नहीं, स्टूडेंट्स ने प्रयोगात्मक परीक्षाएं स्थगित किए जाने की मांग की

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़