News Times 7
Other

कोरोना पर भरी पड़ी आस्था ,मथुरा में द्वारिकाधीश उमड़ा में आस्था का जनसैलाब, मंदिर में लगी लम्बी श्रद्धालुओं की कतारें

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मथुरा में द्वारिकाधीश मंदिर में आस्था का सैलाब जन सैलाब उमड़ पड़ा दरअसल रविवार को जन्माष्टमी से एक दिन पहले ही द्वारकाधीश मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पुलिस-प्रशासन के सारे इंतजाम धरे रह गए। रास्ता जाम हो गया। दोपहिया और तिपहिया वाहन ई-रिक्शा मंदिर की ओर आ रहे हैं और रास्ता श्रद्धालुओं से भरा हुआ है। कुछ भक्त अपने साथ लड्डू गोपाल को लेकर आए और उन्होंने मंदिर में आराध्य के दर्शन किए। बता दें कि ब्रज में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व तीन दिन तक चलता है। 30 अगस्त से जन्माष्टमी की शुरुआत हो रही है। Huge Crowd Of Devotees Gathered In Mathura Vrindavan On Ekadashi 2021 - Mathura: एकादशी पर ब्रज के मंदिरों में उमड़े भक्त, परिक्रमा मार्ग पर गूंजे ठाकुरजी के जयकारे - Amar Ujala Hindi ...वहीं शनिवार को वृंदावन की सड़कें जाम रहीं। सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लगी रही। लोग जहां थे वहां घंटों खड़े रहे। न ट्रैफिक पुलिस का कोई जवान दिखाई दिया और न कोतवाली पुलिस ही नजर आई। पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली से आम लोग परेशान होते रहे।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर द्वारिकाधीश मंदिर के दर्शन के समय में बदलाव
    30 अगस्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर द्वारिकाधीश मंदिर के दर्शन में बदलाव किया गया है। मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया 30 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन प्रात: मंगला के दर्शन अंदर ही होंगे

प्रात: 6:30 पर पंचामृत अभिषेक के दर्शन और लगभग 8:30 बजे शृंगार के दर्शन होंगे। उसके बाद ग्वाल के दर्शन और तत्पश्चात राजभोग के दर्शन होंगे। इसके साथ सायंकाल 7:30 पर उत्थयापन के दर्शन, उसके बाद भोग संध्या आरती, शयन रात्रि 10 बजे जागरण की झांकी और उसके बाद 11:45 बजे जन्म के दर्शन होंगे।

Advertisement

कुछ भक्त अपने साथ लड्डू गोपाल को लेकर आए और उन्होंने मंदिर में आराध्य के दर्शन किए। रेवाड़ी, हरियाणा निवासी कोमल अपने साथ लड्डू गोपाल के विग्रह को लेकर मंदिर पहुंची और दर्शन किए।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

मथुरा धर्म और आस्था की भूमि है। इसी भूमि पर भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया था। उसका उत्सव जन्माष्टमी के रूप में एक बार फिर मथुरा में मनाया जा रहा है। इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन को आने वाले भक्तों के लिए कृष्ण नगरी को उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। मथुरा की ओर आने वाले सभी रास्तों के प्रवेश द्वार खूबसूरत बना दिए हैं। रंग-बिरंगी कपड़ों की सजावट कान्हा के भक्तों को खूब लुभा रही है। Janmashtami 2019 Celebration in Mathura Liveदिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे से मथुरा आ रहे भक्तों के स्वागत के लिए गोवर्धन चौराहा, भूतेश्वर तिराहा, छटीकरा तिराहे को बिजली की रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया है। इसी प्रकार अलीगढ़ और यमुना एक्सप्रेसवे की ओर से आने वाले भक्तों के लिए लक्ष्मीनगर तिराहे को खूबसूरत रंग दिया गया है। शहर के अंदर और श्रीकृष्ण जन्मभूमि के आसपास के तिराहे और चौराहों को भी तरह-तरह के अंदाज में सजाया गया है।Janmashtami will celebration some temples on August 23 and some temples on August 24 in Mathura

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

 

Advertisement

 

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

स्वतंत्रता दिवस पर धमाके की योजना बना रहा ISIS का आतंकी गिरफ्तार, ओवैसी की पार्टी का सक्रिय सदस्य है सबाउद्दीन

News Times 7

AAP के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता को ईडी का नोटिस

News Times 7

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम में करीब चार सौ करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया,जय बाबा केदार’ के जयकारों से किया संबोधन

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़