हर रोज बढ़ते कोरोना के मामले चिंता का कारण बनते जा रहे है पिछले 24 घंटे में 45083 नए मामले आये वही 460 लोगों की मौत भी हुई है लेकिन एक दिन पहले के आकड़े को अगर देखे तो राहत की बात जरुर है, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रविवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 45,083 नए मामले आए हैं जबकि 460 लोगों की मौत हो गई। वहीं 35,840 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3,68,558 है। वहीं शनिवार को बीते 24 घंटे में 46,759 नए पॉजिटिवि मरीज मिले थे जबकि 509 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, 31,374 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी।
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566
केरल में कल के मुकाबले कम मामले
केरल में रविवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 31,265 मामले सामने आए हैं और 153 लोगों की मौत हो गई। वहीं शनिवार को केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 32, 809 नए मामले सामने आए थे जबकि 179 लोगों की मौत हुई थी। बता दें कि भारत के दो राज्य केरल और महाराष्ट्र में अभी सबसे अधिक पॉजिटिविटी रेट है। केरल के सात जिले (एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझीकोड, पलक्कड़, कोल्लम और कोट्टायम) में रोजाना 2000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।
इसके अलावा केरल सरकार ने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा कि कोविड -19 के प्रसार को रोकने के लिए राज्य में अभी कर्फ्यू जारी रहेगा। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक में अगले सप्ताह से रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात का कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया।
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के लिए 17,55,327 सैंपल टेस्ट किए गए
वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के लिए 17,55,327 सैंपल टेस्ट किए गए। साथ ही कहा कि रविवार तक कुल 51,86,42,929 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें – 9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com