News Times 7
बड़ी-खबरराजनीति

पंजाब और उत्तराखंड की तरह झारखंड में कांग्रेस ने अपनाया 4 कार्यकारी अध्यक्ष का फॉर्मूला

झारखंड -विभिन्न राज्यों में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने कमर कश ली है पार्टी विरोधी नीतियों और एक एकजुटता के लिए कांग्रेस ने एक अध्यक्ष के साथ 4 कार्यकारी अध्यक्ष के फार्मूले पर काम कर रही हैझारखंड कांग्रेस में बड़ा बदलाव, राजेश ठाकुर बनाए गए नए प्रदेश अध्यक्ष, NSUI  के जरिए रखा था राजनीति में कदम | Rajesh Thakur appointed as new Jharkhand  Congress President as ...

प्रदेश कांग्रेस संगठन में इस बदलाव का इंतज़ार दो साल से था.सन 2019 में जब झारखंड में झामुमो के नेतृत्व में सोरेन सरकार बनी थी, तब सीएम सोरेन ने कांग्रेस नेता उरांव को अपने मंत्रिमंडल में अहम भूमिका दी थी. तभी से कांग्रेस के प्रदेश संगठन को नए सिरे से डिज़ाइन किए जाने के क़यास थे. पिछले दिनों झारखंड कांग्रेस के भीतर असंतोष भी दिखा था. इस पूरे परिदृश्य के बाद राज्य कांग्रेस कमेटी को अलग रूप मिला है, जो पिछले दिनों पंजाब और उत्तराखंड में हुए संगठन बदलाव से मेल खाता है.Jharkhand In case of angry Congress MLA party gave information | Jharkhand:  क्रोध में कांग्रेस के 'माननीय', पार्टी ने दी सफाई-सरकार से नहीं कोई नाराजगी  | Hindi News, रांची

झारखंड कांग्रेस संगठन के लिए भी एक प्रदेश अध्यक्ष के साथ चार कार्यकारी अध्यक्षों की नीति अपनाई गई है. इसके पहले उत्तराखंड के बारे में कहा गया था कि छोटा राज्य होने के बावजूद पंजाब वाला फॉर्मूला लगाया गया, उसी तरह अपेक्षाकृत छोटा राज्य होने पर भी झारखंड में यही पैटर्न कांग्रेस ने अपनाया है. हालांकि यह भी गौरतलब है कि इससे पहले भी झारखंड कांग्रेस में चार कार्यकारी अध्यक्षों के पद थे, जो पिछले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र रखे गए थे.congress state president pritam singh chief minister face not declare  before vidhan sabha election 2022 uttarakhand - सीएम चेहरे को लेकर साफ हुई  तस्वीर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने ...

Advertisement
विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9142802566

कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जो प्रेस विज्ञप्ति बुधवार को जारी की, उसके मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजेश ठाकुर को झारखंड कांग्रेस की कमान सौंपने के साथ ही चार कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त किए. इनमें सबसे खास नाम धनबाद से जलेश्वर महतो का है. उनके अलावा, सांसद गीता कोड़ा, विधायक बंधु तिर्की और शहज़ादा अनवर को ये भूमिकाएं सौंपी गई हैं.

Jharkhand: Four Dissident Congress Mlas Rush To Delhi, Discuss Problems  With Central Leaders K C Venugopal - कांग्रेस में कलह: राजस्थान-पंजाब के  बाद अब झारखंड में पार्टी नेता नाराज! चार ...

बता दें कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके महतो को कांग्रेस में आए तीन साल से भी कम समय हुआ है. पहले वह जनता दल के नेता हुआ करते थे. अब उन्हें कांग्रेस ने अहम ज़िम्मेदारी देते हुए कुर्मी वोटों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश हुई है.

Advertisement

उरांव को कैसे दी गई विदाई?
कांग्रेस ने इस फेरबदल की सूचना देते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर उरांव के योगदान की पार्टी सराहना करती है. इसके साथ ही, वेणुगोपाल ने यह भी लिखा कि कांग्रेस पार्टी कमलेश महतो, इरफान अंसारी, मानस सिन्हा और संजय पासवान के काम की सराहना करती है.झारखंड में सरकार से इतर कांग्रेस खोलेगी कोरोना कंट्रोल रूम, 4 शिफ्ट में काम  करेंगे डॉक्टर्स- Jharkhand Congress will open Corona Control Roam apart  from government jhnj– News18 Hindi

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

सिम कार्ड लेने के लिए नियम में हुआ बदलाव, इस उम्र के लोगों को नहीं मिलेगा सिम

News Times 7

बिना सेटअप बॉक्स के बिना टेलीविजन में इन बिल्ट सैटेलाइट ट्यूनर की मदद से 200 से ज्यादा चैनल उपलब्ध कराने की कोशिश जारी

News Times 7

हॉलीवुड की हॉट हीरोइन परिणीति और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्डा के बीच पक रही है प्यार वाली खिचड़ी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़