News Times 7
अर्थव्यवस्थाब्रे़किंग न्यूज़

दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने 465 इलेक्ट्रिक-बसों की खरीद को दी हरी झंडी

देश के किसी भी राज्य का पहला बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 465 इलेक्ट्रिक-बसों की खरीद को मंजूरी दे दी है इस बीच बुधवार को परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने क्लस्टर योजना के तहत 465 ई-बसों की खरीद को मंजूरी दे दी है और इसके लिए जल्द ही निविदाएं जारी किये जाने की उम्मीद है. इन इलेक्ट्रिक बसों के नवंबर में शुरू होने की उम्‍मीद है.Delhi government will run electric 575 buses on the roads of the capital  from 2021 to prevent pollution - प्रदूषण रोकने के लिए दिल्ली सरकार का नया  कदम, 2021 से राजधानी की सड़कों पर दौड़ेंगी 575 इलेक्ट्रिक बसें

बता दें कि डीटीसी द्वारा एक बार में 300 इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करना किसी भी राज्य परिवहन द्वारा अपने बेड़े में शामिल की जाने वाली बसों की सबसे बड़ी संख्या होगी. ई-बसों के पूरे बेड़े को फरवरी 2022 तक शामिल किए जाने की संभावना है.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9142802566

वायु प्रदूषण पर लगाम के लिए उठाया बड़ा कदम
सूत्रों ने दावा किया कि शहर में वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग के स्तर पर आने वाले दिनों में सार्वजनिक परिवहन बेड़े में केवल ई-बसों को शामिल करने का निर्णय लिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि परिवहन विभाग आने वाले महीनों में राजधानी की सड़कों पर उतरने वाली इन इलेक्ट्रिक बसों के लिए बुराड़ी और सराय काले खां में डिपो तैयार करने की भी योजना बना रहा है.

Advertisement

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कही थी ये बात
इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली सरकार राजधानी में वायु प्रदूषण के उच्च स्तर से लड़ने के लिए सार्वजनिक परिवहन को इलेक्ट्रिक मोड में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है. डीटीसी की ई-बसों के लिए सुभाष प्लेस डिपो, मायापुरी डिपो, रोहिणी-II डिपो, राजघाट-II डिपो और मुंडेला कलां डिपो में भी पार्किंग की जगह तैयार की जा रही है.इस साल दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगी 3 हजार नई बसें - delhi government to add  3000 buses to the city this year - AajTak

 

बहरहाल, डीटीसी बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया जाना ओपेक्स (परिचालन व्यय) मॉडल पर आधारित है. यह अब तक अपने स्वामित्व वाली बसों का संचालन कर रहा है. अधिकारियों ने बताया कि बस ऑपरेटर ‘जेबीएम’ और ‘टाटा मोटर्स’ क्रमशः 200 और 100 बसों का संचालन करेंगे. इस योजना के तहत, बसें एक बार चार्ज करने पर कम से कम 140 किलोमीटर का सफर तय करेंगी. ऑपरेटर की ओर से ड्राइवर उपलब्ध कराया जाएगा और डीटीसी की ओर से उन बसों में कंडक्टर प्रतिनियुक्ति किये जाएंगे.advisory for bus capacity: 'जितनी सीटें उतनी सवारी' का नियम बसों में 31 तक  रहेगा लागू - bus full seats capacity rule in delhi will continue till 31st  jan | Navbharat Times

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

नगरोटा एनकाउंटर पर प्रधानमंत्री मोदी ने सुरक्षाबलों की अदम्य साहस और बहादुरी की तारीफ की

News Times 7

ताऊ ते की वजह से 80 हजार लीटर डीजल लेकर पालघर से अलीबाग के लिए निकला जहाज चट्टान से टकराया

News Times 7

बिहार में बीईपी के कांट्रेक्ट कर्मचारियों को मिला 3 साल का सेवा विस्तार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़