लगभग 5 महीने से बंद पटना का हनुमान अब आम लोगो के लिए खोल दिया गया है बिहार सरकार ने अनलॉक 6 का ऐलान किया है. कई रियायतों की घोषणा की गई है. जिसमें धार्मिक स्थलों को खोलना भी है. सरकार के इस फैसले से धार्मिक स्थल से जुड़े लोग खुश हैं. पटना रेलवे स्टेशन के पास बने हनुमान मंदिर ने मंदिर खोलने की तैयारी कर ली है साथ ही जो भक्तों के लिए निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं,.
पटना महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि भक्तों को लाइन बनाकर मन्दिर में प्रवेश करना होगा. दर्शन कर नैवेद्यम प्रसाद अर्पित करते हुए श्रद्धालु निकास द्वार से निकल जाएंगे. कुछ दिन मन्दिर में रुकने की अनुमति किसी को नहीं होगी. मन्दिर परिसर में बैठकर पाठ न करने का अनुरोध किया गया है. केवल दर्शन करने और पुजारी के माध्यम से प्रसाद अर्पित करने की छूट दी गई है. लोगों को कतार में पर्याप्त दूरी बनाकर रखनी होगी साथ ही मंदिर में सुरक्षा बलों की भी तैनाती रहेगी
विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9142802566
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अर्से बाद मन्दिर खुलने के कारण भक्तों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस की ओर से पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती रहेगी. आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि उनके अनुरोध पर पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने सुरक्षा बलों की तैनाती के आदेश दिए हैं. मन्दिर प्रबंधन की ओर से भी निजी सुरक्षा बल और कार्यकर्ता भक्तों को कतारबद्ध रखने और भीड़ नियंत्रण में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करेंगे.
खुलेंगे सभी काउंटर
मन्दिर के प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था रहेगी. प्रवेश द्वार के पास तीनों नैवेद्यम काउंटर खुलेंगे साथ ही दरिद्र नारायण भोज और दान आदि के काउंटर भी खोले जाएंगे रुद्राभिषेक, रामार्चा पूजा,सत्यनारायण पूजा आदि के लिए रसीद कटना प्रारंभ होगा. आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि मन्दिर में सभी भक्तों का स्वागत है लेकिन जो समय बिताने के लिए या अन्य इरादे से मंदिर आते हैं उन्हें इसकी अनुमति नहीं होगी