News Times 7
कोरोनाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

आज से covid-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत

देश में आज एक साथ कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के अभियान की शुरुआत हो गई है, वैक्सीनेशन के लिए जगह-जगह स्टोर बनाए गए हैं और सभी को डेटा के आधार पर वैक्सीन की पहली डोज दी जाऐगी, भारत में पहले दिन तीन लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 के टीके की खुराक दिए जाने के साथ शनिवार को दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होगा.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिन में साढ़े दस बजे देश में पहले चरण के कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे. Healthपूरे देश में एक साथ टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी और सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इसके लिए कुल 3006 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. राजस्थान में जयपुर के सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य सुधीर भंडारी को सबसे पहले टीके की खुराक दी जाएगी

जबकि मध्य प्रदेश में एक अस्पताल के सुरक्षा गार्ड और एक सहायक समेत अन्य लोग सबसे पहले टीका लेने वालों में शामिल होंगे. मोदी ने कहा है कि देश कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ शनिवार को ‘‘निर्णायक चरण” में प्रवेश करेगा. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कल 16 जनवरी को देश स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत होगी. कल सुबह साढ़े 10 बजे अभियान आरंभ होगा.” प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम होगा जिसमें समूचे देश को शामिल किया जाएगा और जन भागीदारी के सिद्धांतों पर इसकी शुरुआत के लिए सारी तैयारियां हो चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान की तैयारियों की समीक्षा की और स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्माण भवन परिसर में बनाए गए विशेष कोविड-19 नियंत्रण कक्ष का जायजा लिया.Live Corona Vaccine: आज से शुरू होने जा रहा है दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19  टीकाकरण अभियान

आज से वैक्सिनेशन के महाअभियान की शुरुआत हो रही है लिहाजा प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तैयारी पूरी कर ली गयी है. वाराणसी में कुल 6 केंद्र बनाए गए है जिनमे 600 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. एक केंद्र में कुल 100 लाभार्थियों को 25-25 की संख्या में 4 शिफ्ट में वैक्सीन लगाई जाएगी. सबसे पहले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके साथ ही वैक्सीन लगाने वाले 5 लाभार्थियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवाद करेंगे. जिसके बाद से वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा.

Advertisement
पूरे देश में एक साथ टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी और सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इसके लिए कुल 3006 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं.COVID-19 टीकाकरण अभियान आज से शुरू होगा; महामारी के 'अंत की शुरुआत' होगी,  हर्षवर्धन - स्वास्थ्य समाचार, फ़र्स्टपोस्ट - Aapke Samachar
दिल्ली के लगभग 81 केंद्रों पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा , जिसमें केंद्र सरकार के 8 अस्पतालों में भारत बॉयोटेक की Covaxin लगाई जाएगी, दिल्ली के RML अस्पताल में भी Covaxin लगाई जाएगी , RML में 12 बजे से प्रधानमंत्री के भाषण के बाद टीकाकरण शुरू किया जाएगा.
Advertisement

Related posts

कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के खिलाफ होगी भ्रष्टाचार के मामले की जांच

News Times 7

पंजाब में प्रचंड जीत हासील करने वाली आप ,राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भरी हुंकार

News Times 7

चीन की GDP में आई भारी गिरावट,लुटिया डूबने की कगार पर

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़