News Times 7
टॉप न्यूज़

रक्षाबंधन पर बहनों को मुफ्त यात्रा का तोहफा देगी बिहार, राजस्‍थान और हरियाणा, UP समेत अन्‍य राज्‍य, जल्‍द हो सकता है ऐलान

बिहार, राजस्‍थान और हरियाणा, UP समेत अन्‍य राज्य आने वाले रक्षाबंधन पर बहनों को मुफ्त यात्रा का तोहफा दे सकती है हालाकिं औपचारिक ऐलान होना बाकि है लखनऊ/जयपुर/ पटना: रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक है. इस दिन बहनें भाई की लंबी उम्र की कामना करते हुए न सिर्फ राखी बांधती हैं बल्कि तिलक भी लगाती हैं. यह पर्व हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. जबकि इस बार यह 22 अगस्त को मनाया जाएगा. Free Bus Sewa On Raksha Bandhan Declares By Up Government - इस बार भी रक्षाबंधन पर बहनों को योगी सरकार का तोहफा, मुफ्त में करे सफर - Amar Ujala Hindi News Liveवहीं, इस पर्व पर राजस्‍थान और हरियाणा समेत कई राज्‍यों ने बहनों को बस में मुफ्त यात्रा का करने तोहफा दिया है. इसके अलावा दिल्‍ली में पहले से ही महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा की सुविधा उपलब्‍ध है. वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने भी अधिकारियों को मुफ्त यात्रा की तैयारी का आदेश दिया है. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ है, लेकिन यह कभी भी जारी को सकता है.

वहीं, हरियाणा सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा देने का ऐलान कर दिया है. हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि महिलाओं/ बहनों को रक्षाबंधन पर हरियाणा राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों मुफ्त यात्रा की सौगात दी जा रही है. इसके साथ उन्‍होंने कहा कि रक्षाबंधन पर एक दिन के लिए 12 से 15 साल के बच्चे के साथ बहनें यात्रा कर सकेंगी. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल  का पालन करना होगाraksha bandhan 2021 know how rakshabandhan is celebrated in India

राजस्थान में रक्षाबंधन पर महिलाएं कर सकेंगी बसों में मुफ्त सफर
हरियाणा के अलावा राजस्थान ने भी मुफ्त बस सेवा का ऐलान कर दिया है. राज्य सरकार के निर्देश के मुताबिक, हर वर्ष की तरह इस बार भी महिलाएं और बालिकाएं रक्षाबंधन पर राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) और जयपुर शहर में लो फ्लोर बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी. रोडवेज की बसों में महिलाएं राजस्थान की सीमा में एक्सप्रेस और साधारण बसों में यात्रा कर सकेंगी, रक्षाबन्धन: बहनों को CM योगी का तोहफा, UP रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी महिलाएं - rakshabandhan cm yogi s gift women will be able to travel free in up -वहीं लो फ्लोर बसों में जयपुर शहर में मुफ्त सफर की छूट रहेगी. यह छूट 24 घंटे के लिए जारी रहेगी. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने पहले कार्यकाल में रक्षाबंधन और महिला दिवस के उपलक्ष्य में इस मुफ्त सफर की योजना को शुरू किया था.

Advertisement

यूपी में भी आदेश जारी करने की कवायद
यूपी सरकार हर बार की तरह इस साल भी रक्षाबंधन पर बहनों को यूपी रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा का उपहार देने वाली है. सीएम योगी आदित्‍यनाथ के निर्देश पर यूपी रोडवेज जल्‍द ही इसका आदेश जारी करने की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक, इस बार यूपी में बहनें 21 अगस्‍त की आधी रात से 22 अगस्‍त की आधी रात तक सभी श्रे‍णी की सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. इसके अलावा राज्‍य सरकार इस रक्षाबंधन बहनों को बस में मुफ्त यात्रा के अलावा कुछ और तोहफे देने की भी तैयारी कर रही हैरक्षाबंधन 2020 पर अपने भाई को राखी बाँधने का सबसे बढ़िया मुहूर्त जानें

बिहार सरकार ने किया ऐलान
बिहार सरकार का परिवहन विभाग रक्षाबंधन के दिन यानी 22 अगस्त को महिलाओं को एक विशेष सौगात देने जा रहा है. बिहार में राखी के दिन महिलाएं बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की सिटी सर्विस की बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी. इसके अलावा बिहार की परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने बताया कि महिलाओं को बिना किसी झिझक के सिटी बस सेवा का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए विशेष सुविधा प्रदान की जाएगीरक्षाबंधन2017 raksha-bandhan-to-be-celebrated-on-august-7: Latest News, Photos and Videos of raksha-bandhan-to-be-celebrated-on-august-7, रक्षाबंधन2017 हिंदी न्यूज़, इमेज और वीडियो | Page 1

उत्तराखंड, मध्‍य प्रदेश और हिमाचल में भी मिलेगी मुफ्त यात्रा!
यही नहीं, रक्षाबंधन पर उत्तराखंड के साथ मध्‍य प्रदेश और हिमाचल में भी बहनों के लिए मुफ्त यात्रा का प्रावधान रहता है. इस दौरान बहनें राज्य के भीतर निशुल्क यात्रा करती हैं. हालांकि इन सरकारों ने अब तक ऐलान नहीं कियाRakshabandhan Special Story Vanshinarayan Temple : Rakshabandhan 2019 Vanshinarayan Temple In Badrinath Only Opens Once In A Year On Rakhi | इसलिए केवल राखी के दिन खुलता है भगवान विष्णु का यह

Advertisement

रक्षाबंधन 2021 शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan Timing)
पूर्णिमा तिथि प्रारंभ: 21 अगस्त 2021 की शाम 03:45 मिनट तक.
पूर्णिमा तिथि समापन: 22 अगस्त 2021 की शाम 05:58 मिनट तक.
शुभ मुहूर्त: सुबह 05:50 मिनट से शाम 06:03 मिनट तक.
रक्षाबंधन के लिए दोपहर में शुभ मुहूर्त: 01:44 से 04:23 मिनट तक.
रक्षाबंधन की समयावधि: 12 घंटे 11 मिनटRaksha Bandhan: According To Bhavishya Purana First Rakhi Was Tied By A Wife To Her Husband - जानिए क्यों पत्नी ने बांधी थी पति को राखी, फिर शुरू हुआ रक्षाबंधन का त्योहार -

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

अधूरे मानक और बिना मूलभूत सुविधाओं के चल रहे कोचिंग सेंटर पर लगेगा ताला ,न लगाने पर वसूला जाएगा मोटा जुर्माना

News Times 7

सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव को बदायूं सीट से बनाया उम्‍मीदवार

News Times 7

जिंदगी पर भरी पड़ा अमरनाथ यात्रा ,हादसे में अब तक 16 की मौत की पुष्टि वही 65 घायल तो 40 यात्री हुए लापता

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़