News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

टाटा पंच और किआ सोनेट को टक्कर देने भारतीय बाजार में लॉन्च सिट्रन की citroen c3 ,देखिये धांसू लुक और फीचर

नई दिल्ली. सिट्रन इंडिया ने आज नई citroen c3 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कार की कीमत ₹5.70 लाख से शुरू होती है और ₹8.05 लाख एक्स शोरूम तक जाती है. यह लाइव और फील नाम के दो वेरिएंट में उपलब्ध है. कीमत का खुलासा होने के बाद मॉडल की डिलीवरी भी शुरू हो गई है. ग्राहक 19 शहरों में ब्रांड के 20 ला मैसन सिट्रन शोरूम से इस कार को खरीद सकते हैं.Made-in-India Citroen C3 SUV spotted for the first time; check details -  BusinessToday

citroen c3 को देश के 90 से अधिक शहरों में डोर स्टेप डिलीवरी के साथ इसे सीधे ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं. Citroen की C3 क्रॉसओवर SUV को 90% स्थानीय रूप से बनाया है. इसे 10 कलर ऑप्शन, तीन पैक और 56 कस्टमाइजेशन के साथ उपलब्ध कराया गया है.

Citroen C3: सिर्फ 5.71 लाख में लॉन्च हुई ये कार, इसके सामने Tata Punch के  भी छूट जाएंगे पसीने | Citroen C3: This car launched for just 5.71 lakhs,  Tata Punch will

Advertisement

सिट्रन सी3 बुकिंग
इस क्रॉसओवर एसयूवी को पहली बार इस साल की शुरुआत में भारत में पेश किया गया था, जबकि इसकी प्री-बुकिंग 1 जुलाई से शुरू हुई थी. वर्तमान में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर या उनके नजदीकी डीलरशिप पर जाकर 21,000 रुपये की टोकन राशि के साथ बुकिंग की जा सकती है. C3 कंपनी के लाइनअप में C5 Aircross लग्जरी SUV के बाद दूसरा मॉडल है. यह टाटा पंच, निसान मैग्नाइट,किआ सोनेट और रेनॉल्ट किगर को टक्कर देती है. India-bound Citroen C3 launch timeline, engine details and more | Autocar  India

Citroen C3 इंजन और ट्रांसमिशन
Citroen C3 को भारत में दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है. इसमें 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो अधिकतम 81 bhp की पावर और 115 Nm का पीक टॉर्क देता है. इसके अलावा, कार में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल विकल्प भी मिलता है, जो 109 bhp की पावर और 190 Nm का टार्क पैदा करता है. ट्रांसमिशन के लिए पांच-स्पीड मैनुअल और छह-स्पीड मैनुअलगियरबॉक्स का ऑप्शन है.

 

Advertisement

Citroen C3 केबिन और फीचर्स
नई 2022 C3 के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक बड़ा 10.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है. यह सिस्टम वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसके अलावा, इसमें चार-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि भी मिलते हैं. जहां तक सुरक्षा सुविधाओं की बात है तो कार को डुअल फ्रंट एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर और ABS जैसे फीचर्स मिलते हैं.Citroen C3 Launch By June 2022? All You Need To Know!

Advertisement
Advertisement

Related posts

रफ़्तार का बरपा कहर, पटना में मॉर्निंग वाक पर निकले सात लोगों को कुचला, दो की दर्दनाक मौत

News Times 7

आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के राष्ट्रपति राजपक्षे को भारत ने भगाने में की मदद? जानिये इसपर क्या कहा सरकार ने

News Times 7

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने पेश किया 8479 करोड़ का चुनावी बजट ,किसानों व बुजुर्गों को दिखाया लोभ का खजाना

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़