News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

दिल्ली रेप कांड में परिवार से मिलने गए केजरीवाल, भाषण देते वक्त मंच से गिरे- VIDEO

दिल्ली में 9 साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म के मांमले में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे अरविन्द केजरीवाल का मंच अचानक टूट गया और केजरीवाल सीधे निचे आ गिरेनॉनस्टॉप 100: द्वारका रेप को लेकर दिल्ली कमिश्नर से मिलेंगे CM केजरीवाल -  CM Kejriwal to meet Delhi commissioner regarding Dwarka rape - Non Stop 100  AajTak

मंच के टूटते ही उस पर मौजूद सीएम केजरीवाल समेत तमाम लोग गिर गए। इसके बाद तुरंत मुख्यमंत्री को वहां भीड़ से निकाला गया। फिर वह मासूम बच्ची के परिजनों से भी मिले। उन्होंने परिवार को न्याय का आश्वासन दिलाया।

Delhi Cm Arvind Kejriwal Reach Nangal To Meet 9 Year Old Assault Victim  Family Stage Breaks Out And Kejriwal Fall With Crowd - दिल्ली: पीड़ित  परिवार से मिलने पहुंचे दिल्ली के सीएम,
उन्होंने कहा, जो बच्ची के साथ अन्याय हुआ है वह बेहद दुखद है। बच्ची को वापस नहीं लाया जा सकता लेकिन दिल्ली सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। दिल्ली सरकार पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा देगी। साथ ही इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए जाएंगे।demonstration begins in jantar mantar delhi against hathras rape: हाथरस रेप  के विरोध में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, सीताराम येचुरी, स्वरा भास्कर और  चंद्रशेखर पहुंचे - Navbharat Times

Advertisement

इस केस में दिल्ली सरकार बड़े से बड़ा वकील भी लगाएगी ताकि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा हो। दिल्ली के अंदर कानून व्यवस्था को ठीक करने की बेहद आवश्यकता है। कानून व्यवस्था को सुधारने की बहुत जरूरत है।

केंद्र सरकार से अपील है कि इस मामले में सख्त कदम उठाए, दिल्ली सरकार उनका पूरा सहयोग करेगी। दिल्ली देश की राजधानी है, यहां यदि इस तरह की घटनाएं घटती हैं तो यह मैसेज दुनिया के अंदर अच्छा नहीं जाता है इससे लोग असुरक्षित महसूस करते हैं।Hathras Gangrape Case Protest Jantar Mantar Delhi - हाथरस रेप केस-  जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन, सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई नेता पहुंचे |  Patrika News
क्या है मामला
श्मशान भूमि के पुजारी ने बच्ची को करंट लगने से बच्ची की मौत होने की बात कही और परिजनों को ये कहकर डराया कि पोस्टमार्टम होने से उसके अंगों की चोरी हो सकती है। ये बातें कहकर पुजारी ने आनन फानन शव का अंतिम संस्कार करवा दिया। देर रात परिजनों के हंगामा करने पर पुलिस को घटना की जानकारी मिली और पुलिस ने बच्ची की मां के बयान पर पुजारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, साक्ष्य को छुपाने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस पुजारी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन में जुटी है। मैं शीला दीक्षित नहीं हूं, PM मोदी को चैन नहीं लेने दूंगाः केजरीवाल - Won't  let PM live in peace until crime against women stops: Kejriwal | Navbharat  Times

दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े दस बजे पुलिस को फोन कर नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर शव का अंतिम संस्कार किए जाने की सूचना मिली। बताया गया कि श्मशान भूमि पर दो सौ लोग हंगामा कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची की मां से पूछताछ की।

Advertisement

बच्ची की मां ने बताया कि शाम करीब साढ़े पांच बजे बच्ची श्मशान भूमि में लगे वाटर कूलर से ठंडा पानी लेने गई थी। करीब साढ़े छह बजे श्मशान भूमि का पुजारी राधेश्याम ने उसे बुलाया। पुजारी और उसके कर्मचारियों ने बताया कि बच्ची की करंट लगने से मौत हुई है। बच्ची के होंठ नीले पड़े थे और हाथ में जलने के निशान थे।

बच्ची को देखने के बाद उसकी मां ने पुलिस को फोन करने की कोशिश की, लेकिन पुजारी ने पोस्टमार्टम में अंगों की चोरी होने की बात कहकर परिजनों को डराया और बच्ची का अंतिम संस्कार करवा दिया। परिजनों के घर पहुंचने पर यह बात इलाके में फैल गई और लोग बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या का आरोप लगाने लगे।Delhi News: दिल्ली समाचार , Local Delhi News In Hindi & Today's Epaper

पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत करवाया।  पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित करवाया और बच्ची की मां के बयान पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस पुजारी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। दिल्ली कैंट के नांगल गांव स्थित श्मशान भूमि में रविवार शाम नौ साल की बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

सीमेंट की मांग में आई तेजी ,कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका

News Times 7

70 हजार की स्कूटी 15 लाख 44 हजार रुपये का VIP नंबर जानिये किसने ख़रीदा ?

News Times 7

उत्तर प्रदेश की तरह हिमाचल प्रदेश में भी सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी की होगी जमानत जब्त

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़