News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

भाजपा के खिलाफ व्‍यापार‍ियों ने कल बुलाई महापंचायत,MCD की हेल्‍थ ट्रेड लाइसेंस फीस बढ़ोतरी पर होगा आंदोलन

नई द‍िल्‍ली. दिल्ली नगर निगम की ओर से हाल ही में हेल्थ ट्रेड लाइसेंस फीस की दरों में बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के बाद बैंक्वेट हॉल, होटल, गेस्ट हाउस और रेस्तरां समेत कई व्यापार से जुड़े व्‍यापारी नाराज हैं. इस फीस बढ़ोतरी के बाद द‍िल्‍ली रेस्‍टोरेंट, ढाबा, रेस्‍तरां आद‍ि में खाना खाना भी मंहगा हो जाएगा. इस बढ़ोतरी के खिलाफ आम आदमी पार्टी समर्थ‍ित व्‍यापारी संगठनों ने कल आईटीओ पर व‍िरोध प्रदर्शन भी क‍िया था. अब व्‍यापार‍िक संगठनों ने महापंचायत बुलाने का फैसला क‍िया है ज‍िसमें आगे के आंदोलन की रणनीत‍ि तय की जाएगी.17 Times More Trade License Fee In Delhi Direct Effect 4 Lakh Traders ANN |  दिल्ली में व्यापारियों को देनी होगी 17 गुणा ज्यादा ट्रेड लाइसेंस फीस, करीब  4 लाख कारोबारियों पर ...

चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने शुक्रवार को व्यापारियों की महापंचायत बुलाई गई है. इसमें तमाम मार्केट एसोसिएशन्स और व्यापारी जगत के नेताओं को आमंत्रित किया है. सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल और उपाध्यक्ष गुरमीत अरोड़ा ने बताया कि बैठक में करीब 200 व्यापारी नेता शामिल होंगे.
आर्थिक कमजोरी का हवाला देकर एमसीडी हेल्थ ट्रेड लाइसेंस की फीस बढ़ा रही है, यह ठीक नहीं है. फीस में 50 से 500 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो रही है. हर कोई हैरान-परेशान है. इस बढ़ोतरी को वापस लेना पड़ेगा. महापंचायत में आगे की रणनीति तय होगी.दिल्लीः नॉर्थ MCD ने बढ़ाई 17 गुना ट्रेड लाइसेंस फीस, विरोध में उतरे  व्यापारी, कहा- वापस लो फैसला - North MCD increased 17 folder fees for trades  licence Businessman Protest and demand

बृजेश ने बताया कि बुधवार को दिल्ली के 200 व्यापारी नेताओं ने इसके विरोध में आइटीओ पर विरोध प्रदर्शन किया था, जहां पर पुलिस ने व्यापारी नेताओं को गिरफ्तार करके राजेन्द्र नगर थाने में बंद कर दिया था. इसको लेकर व्यापारियों में भारी नाराजगी है. दिल्ली के व्यापार को पूरी तरह से चौपट करने की कोशिश है. अभी निगमों में किसी राजनीतिक दल की सत्ता नहीं है, लेकिन एमसीडी पर पूरी तरह से बीजेपी का नियंत्रण है. एमसीडी के शीर्ष अधिकारी केंद्र में शासित बीजेपी नेताओं के इशारों पर फैसला कर रहे हैं.लॉकडाउन खुलते ही नॉर्थ एमसीडी ने 17 गुना बढ़ाई ट्रेड लाइसेंस फीस - 17  percent hike in license fees for traders - Navbharat Times

Advertisement

व्यापारी नेता का कहना है क‍ि ट्रेड लाइसेंस की दरें बढ़ाने का सबसे ज्यादा प्रभाव उत्तरी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली के इलाकों पर देखने को मिलेगा. पहले तीन अलग-अलग निगम थे, तब दोनों क्षेत्रों में मौजूद बैंक्वेट हॉल, होटल और रेस्तरां की दक्षिणी निगम क्षेत्र की तुलना में हेल्थ ट्रेड लाइसेंस की दरें कम थीं. अब तीनों निगम के एक होने पर फीस की दरें भी समान हो गई हैं.Delhi Traders In Mood To Agitate On Trade License Issue - दिल्ली: ट्रेड  लाइसेंस के मुद्दे पर आंदोलन के मूड में व्यापारी - Amar Ujala Hindi News Live

व्यापारियों का कहना है कि दक्षिणी निगम क्षेत्र की तरह उत्तरी और पूर्वी दिल्ली विकसित नहीं है. कल की महापंचायत में व्यापारी आंदोलन को तेज करने की रणनीति बनायेंगे और ट्रेड लाइसेंस फीस की बढ़ी दरों को वापस लेने की मांग की जाएगी.एमसीडी ने 94 श्रेणियों में हेल्थ लाइसेंस पंजीकरण की दरें बढ़ाई हैं. इसमें बैंक्वेट हॉल, होटल, रेस्टोरेंट के साथ जिम, सैलून, पान की दुकान, कैटरिंग, खाने-पीने की दुकान, कॉफी हाउस, धर्मशाला, बेकरी, मिठाई की दुकान, फ्लोर मिल, मेडिकल स्टोर, गेस्ट हाउस और आइसक्रीम फैक्ट्री समेत कई व्यापार शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement

Related posts

अंबाला के प्रमुख मंदिरों और गुरुद्वारों सहित हिमाचल प्रदेश के कई प्रमुख मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी

News Times 7

ब्रज में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव की तैयारियां जोरों पर, चंद्रयान की दिख सकती है झलक

News Times 7

मैच हारा पर दिल जीत लिया नीली जर्सी में बाउंड्री के बाहर खड़े युवक ने ऑस्ट्रेलिया जर्सी पहली गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़