News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़मौसम 

महाराष्ट्र में भारी बरसात बनी जिंदगी के लिए मुसीबत अब तक मृतकों की संख्या बढ़कर 207 हुई, 11 लोग हैं लापता

महाराष्ट्र में भरी बरसात जिंदगी के लिए मुसीबत बनी गई जहाँ जान जीवन सब अस्त व्यस्त हो चूका है अभी भी मरे हुए लोगो की खोज जारी है अब तक मृतकों की संख्या बढ़कर 207 हुई, जहाँ 11 लोग अभी भी लापता हैं, राज्य सरकार ने यह जानकारी दी. पिछले सप्ताह भारी बारिश से भीषण बाढ़ और राज्य में विशेषकर तटीय कोंकण और पश्चिमी महाराष्ट्र के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर भूस्खलन की घटनाएं हुईं. महाराष्ट्र के कई हिस्सों में आफत बनी बारिश, कहीं टूटा 40 साल का रिकॉर्ड तो  कहीं प्रचंड बाढ़ जैसे हालात | Heavy Rainfall became a disaster in many  parts of Maharashtra recordराज्य आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पिछले सप्ताह से भारी बारिश और बाढ़ के कारण मारे गए 207 लोगों में सबसे अधिक 95 रायगढ़ जिले से हैं. इसके बाद सतारा में 45, रत्नागिरी में 35, ठाणे में 12, कोल्हापुर में सात, मुंबई उपनगर में चार, पुणे में तीन, सिंधुदुर्ग, वर्ध और अकोला जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुईMaharashtra rains: Death toll reaches 209, lakhs evacuated; widespread rain  in northern plains | Deccan Herald

बयान के अनुसार 11 लोग अब भी लापता हैं जबकि 51 लोग घायल हुए हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. रायगढ़, सतारा और रत्नागिरी जिलों में अधिकांश मौतें भूस्खलन के कारण हुईं जबकि कोल्हापुर और सांगली में बाढ़ के कारण लोगों की जान गई. महाराष्ट्र में एक जून से अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 294 लोगों की मौत हो चुकी है. आपदा प्रबंधन विभाग से एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय अधिकारी मुख्य रूप से दुर्गम इलाकों और रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और इससे उनका कार्य प्रभावित हो रहा है136 dead, over 84,000 evacuated as rains batter Maharashtra; IMD issues red  alert for 6 districts - India News

बयान के अनुसार बाढ़ से 29,100 मवेशी भी मारे गए हैं, जिनमें से ज्यादातर सांगली, कोल्हापुर, सतारा और सिंधुदुर्ग जिलों से हैं. पश्चिमी घाट के हिस्से सह्याद्री पहाड़ों पर बारिश ने सतारा, सांगली और कोल्हापुर जिलों से होकर बहने वाली नदियों के जलस्तर को बढ़ा दिया है, जिसके कारण प्रशासन को और अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना पड़ा है. अब तक 3,75,178 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है, जिनमें से 2,06,619 अकेले सांगली से हैं136 dead, over 84,000 evacuated as rains batter Maharashtra; IMD issues red  alert for 6 districts - India News

Advertisement

उल्लेखनीय है कि सांगली जिले में भारी बारिश नहीं हुई, लेकिन सतारा जिले के कोयना बांध से अत्यधिक पानी छोड़े जाने के कारण सांगली शहर और कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए. बांध कृष्णा नदी की एक सहायक नदी कोयना पर बनाया गया है. निकाले गए लोगों के लिए 259 राहत शिविर बनाए गए हैं, जिनमें से 253 कोल्हापुर में और छह रत्नागिरी जिलों में हैंMaharashtra: Monsoon death toll climbs to 117, dozens still missing

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

शाह के बंगाल दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती

News Times 7

अगर नहीं मिली पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त तो इस नंबर पर करे फोन

News Times 7

ग्रामीण बैंक के कोरोना पॉजिटिव मैनेजर ने 6वीं मंजिल से कूदकर जान दी- योगीराज में आत्महत्या करने पर मजबूर लोग!

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़