News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

शराब घोटाले में संजय सिंह की गिरफ्तारी पर कांग्रेस चुप क्‍यों?

नई दिल्‍ली. आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस के किसी नेता ने अब तक उनके घर जाकर परिजनों से मुलाकात नहीं की है. हालांकि संसद में निलंबन के बाद धरने पर बैठे संजय से मिलने न सिर्फ सोनिया गांधी बल्कि कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित पार्टी के कई नेता पहुंचते थे. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक कथित शराब घोटाले में कांग्रेस आप के साथ नहीं दिखना चाहती क्योंकि तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की पाटी भी मैदान में है. उनकी बेटी इसी मामले में आरोपी हैं.

केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप इंडिया गठबंधन के सभी दल संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह अक्सर लगाते हैं. बुधवार को ED ने आप नेता संजय सिंह को कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आप ने पूरी ताकत से मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं, हालांकि इंडिया गठबंधन में उसकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस का कोई नेता अब तक न संजय सिंह के परिवार से मिला न ही खुलकर कथित शराब घोटाले में उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ समर्थन में आया है. दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी ने तो इसे मोदी केजरीवाल की नूरा कुश्ती का शक जाता दिया

क्‍या है कांग्रेस की मजबूरी?
दरअसल दिल्ली कांग्रेस ये दावा करती है की कथित शराब घोटाले की जांच उनके उठाए गए मुद्दे के बाद ही हुई है. इस दावे से वो दिल्ली में आप के हाथ गवाई सत्ता वापस पाना चाहती है, लेकिन कांग्रेस इंडिया गठबंधन में साथी आप के खिलाफ भी खुलकर नहीं आना चाहती. केसीआर की बेटी के कविता के इसी मामले में आरोपों के घेरे में आने के बाद कांग्रेस और सजग हो गई. तेलंगाना में कांग्रेस केसीआर से ही लड़ रही है लिहाजा दिल्ली में कथित शराब घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार संजय सिंह का खुलकर समर्थन न सिर्फ दिल्ली में बल्कि तेलंगाना में भी घाटे का सौदा नजर आ रहा है. इंडिया गठबंधन में ऐसी कई बातें हैं जो घटक दलों को आपस में ही एकमत होने से रोक रही हैं.

Advertisement
Advertisement

Related posts

शिवाजी के नाम से जाना जाएगा मुगल म्यूजियम

News Times 7

बिहार में शनिवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल, बदले गए 13 जिलों के DM

News Times 7

चोरों ने लूटी सिपाहीयों की राइफल ,तमंचे की बट से मारकर लहूलुहान किया पुलिसकर्मी को

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़