News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

जनसंख्या नियंत्रण कानून पर सदन में मिला BJP को मिला JDU का साथ

जनसंख्या नियंत्रण कानून का मसला अब देश के हर सदन में गूंजने लगा है आज बिहार विधानसभा में भी जनसंख्या नियंत्रण कानून का मुद्दा छाया रहा,ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से कई विधायकों ने यह मांग किया कि दो बच्चों के प्रावधान को बिहार में लागू किया जाये, साथ ही जनसंख्या पर वर्ष 1999 के करुणाकरण कमेटी के सुझावों को भी लागू किया जायेBJP MP raised demand for population control law and uniform civil code in  Lok Sabha - बीजेपी MP ने उठाई जनसंख्या नियंत्रण कानून और समान नागरिक संहिता  की लोकसभा में मांग
बिहार विधानसभा में पहली बार जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बीजेपी और जदयू के विधायकों ने मुखर होकर सदन के अंदर कानून बनाने की मांग की है. विधानसभा में बीजेपी विधायक विजय कुमार खेमका, अवधेश सिंह, जदयू विधायक विनय चौधरी, बीजेपी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, बीजेपी विधायक डॉ सुनील कुमार ने इस मांग को उठाया. जनसंख्या नियंत्रण कानून को प्रमुखता से उठाने वाले बीजेपी विधायक विजय खेमका ने कहा उन्हें पूरी उम्मीद है कि सरकार उनकी मांगों को जरूर सुनेगी. जनसंख्या नियंत्रण कानून बनना चाहिए. जदयू विधायक विनय चौधरी ने भी इस मांग का समर्थन करते हुए कहा कि कानून के साथ-साथ जागरूकता अभियान भी चलाना चाहिए. nitish kumar on population control law: Bihar News: Is Nitish Kumar now  stuck in population control law after Article 370 and CAA NRC:धारा 370 और  CAA के बाद अब जनसंख्या नियंत्रण कानूननीतीश कुमार की सरकार लगातार जनसंख्या नियंत्रण के लिए अभियान चला रही है.बीजेपी और जदयू के द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने की मांग का समर्थन कांग्रेस ने भी किया है. कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने के पक्ष में कांग्रेस शुरू से है. संजय गांधी ने तो इसके लिए विशेष अभियान चलाने की भी बात कही थी. हम इस बात के पक्षधर हैं कि बिहार में जनसंख्या नियंत्रण कानून बने लेकिन किसी जाति समुदाय या धर्म के लोगों को टारगेट कर यह कानून नहीं बनाया जाना चाहिए.
Bihar CM Nitish Kumar not fitting in NDA?, his policy is not acceptable to  BJP and its minister; Then what is the compulsion to stay with JDU-BJP :  Outlook Hindi
विधानसभा में उठाए गए सवाल में कहा गया कि बिहार सहित देश में बढ़ती जनसंख्या पर नीतिगत विचार करते हुए अगले 50 वर्षों के हिसाब से नीति निर्धारण की आवश्यकता है. सीमित संसाधन पर विस्फोटक जनसंख्या वृद्धि के कारण संसाधन कम पड़ने लगा है. कृषि योग्य भूमि का आवासीय उपयोग होने लगा है और पानी का दोहन काफी अधिक होने के कारण पानी का स्तर नीचे गिरने लगा है जिसके कारण पर्यावरण पर खतरा उत्पन्न हो गया है. आम आदमी को स्वच्छ हवा भी नहीं मिल रही है .  जनसंख्या नियंत्रण के लिए दो बच्चों का प्रावधान समुदाय क्षेत्र और जाती सभी पर समान रूप से लागू करने की आवश्यकता है.बिहार विधानसभा में उठा जनसंख्या नियंत्रण कानून का मुद्दा, पहली बार BJP के  साथ दिखा JDU population control act issue raised in bihar assembly monsoon  session jdu supports bjp bramk– News18 ...

वर्ष 1999 के करुणाकरण कमिटी के सुझावों को लागू करने की आवश्यकता है. सरकार द्वारा महिलाओं को शिक्षित कर जनसंख्या पर नियंत्रण करने का प्रयास किया जा रहा है इसलिए पर्यावरण संरक्षण एवं सीमित संसाधनों के हिसाब से जनसंख्या नियंत्रण के लिए दो बच्चों का प्रावधान समुदाय क्षेत्र और जाति सभी पर समान रूप से लागू की जानी चाहिए. गौरतलब है कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानून बनाए जाने पर बीजेपी और जदयू की राय अलग-अलग है बिहार में जनसंख्या नियंत्रण कानून, को लेकर JDU और BJP आमने सामने हैं।लेकिन यह पहला मौका है जदयू के विधायकों ने बीजेपी के सुर में सुर मिलाया है और सबसे बड़ी बात है कि अब इस मामले में विपक्ष का भी साथ बीजेपी को मिलता दिखाई दे रहा है. हालांकि इस मामले में सरकार के द्वारा सदन में कोई जवाब नहीं दिया गया सरकार ने इसका जवाब देने के लिए समय मांगा है लेकिन विधायकों को उम्मीद है कि इस मामले में सरकार उनकी बात जरूर सुनेगीPopulation Control law is required in Bihar says BJP | पटना: BJP ने कहा जनसंख्या  नियंत्रण लागू होना जरूरी, JDU ने कहा हमारी नीति साफ | Hindi News, बिहार एवं  झारखंड

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

कोरोना के बीच जारी है सियासत ,केजरीवाल ही जिम्मेदार क्यों ?

News Times 7

आर्यन खान को लेकर महबूबा मुफ्ती का साम्प्रदायिक बयान ,बोली मुसलमान होने की वजह से आर्यन को किया जा रहा है परेशान

News Times 7

चार महीने में तीसरी बार आज केदारनाथ पुनर्निर्माण की समीक्षा -PM

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़