नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू होने के अवसर पर कल प्रधानमंत्री का सम्बोधन होगा बताते चले की यह संबोधन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा. कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल होंगे और वह भी संबोधित करेंगे. इस बीच, सोमवार को सरकार ने लोकसभा में बताया कि भारतीय उच्च शिक्षा आयोग की स्थापना के लिए शिक्षा मंत्रालय एक विधेक का ड्रॉफ्ट तैयार कर रहा है.
लोकसभा में पूछे गए एक लिखित प्रश्न के जवाब में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि शिक्षा मंत्रालय ने 29 जुलाई 2020 को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की घोषणा की थी. इस नीति के अनुसार भारतीय उच्च शिक्षा आयोग के गठन का प्रावधान है. जिसमें नियमन, मान्यता प्रदान करने वाले, वित्त पोषण और अकादमिक मानदंड बनाने के लिए चार-अलग-अलग स्वतंत्र निकाय होंगे.
अवसर सृजित करेगा बहुविषयक शिक्षा और अनुसंधान विश्वविद्यालय
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने इससे पहले पिछले सप्ताह कहा था कि बहुविषयक शिक्षा और अनुसंधान विश्वविद्यालय देश के युवाओं के लिए नए अवसर का सृजन करेगा. यह अंतर अनुशासनात्मक अनुसंधान को बढ़ावा देने के साथ भारत को अनुसंधान एवं विकास का वैश्विक हब बनाएगा. जिंदल ग्लोबल विश्विवद्यालय की ओर से आयोजित विश्व विश्वविद्यालय शिखर सम्मेलन को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा था कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 ने भारतीय उच्च शिक्षा प्रणाली के लिए एक नई कल्पना का सूत्रपात किया है. यह एक आत्मनिर्भर भारत के निर्माण से जुड़ी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृष्टि को रेखांकित करता है