News Times 7
कोरोनाब्रे़किंग न्यूज़

प्रधानमंत्री से ममता का सवाल पूछा – महामारी रोकने के लिए आपने छह महीने में क्या किया?

बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर कहर बनकर टूट रही है। बीते 24 घंटे में ढाई लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। 12 राज्यों की स्थिति दिनोंदिन खराब हो रही है। देश के कई हिस्सों में लोगों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। कई राज्यों में ऑक्सीजन गैस और दवाइयों की कमी पड़ गई है। साथ ही राज्यों ने केंद्र से वैक्सीन किल्लत की भी शिकायत की है।भाजपा चुनाव प्रचार के लिए बाहरी लोगों को लेकर आई जिससे कोरोना मामले बढ़े:  ममता बनर्जी

देश में कोरोना की दूसरी लहर बढ़ने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है। ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पिछले छह महीनों में कौन सा निर्णय लिया, क्या उनके पास इसका कोई जवाब है? बिलकुल नहीं, अगर केंद्र की ओर से सही समय पर फैसला लिया जाता तो आज ऐसी स्थिति नहीं होती।Zee Bihar Jharkhand - देश में कोरना को लेकर सरकार सख्त | Facebook

हालांकि केंद्र सरकार की ओर से पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने की बात कही जा रही है। साथ ही ऑक्सीजन भी मुहैया कराने की घोषणा की गई है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को बताया कि 6177 मीट्रिक टन ऑक्सीजन राज्यों को भेजने की तैयारी शुरू हो गई है। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में रिकवरी रेट भी सुस्त पड़ गई है और मृत्यु दर बढ़ गई है। कोरोना महामारी: लॉकडाउन और पाबंदियों से लेकर कोविड वैक्सीन तक का सफ़र - BBC  News हिंदी

Advertisement

‘राजनीतिक प्रदूषण’ को पहले रोकने की जरूरत : ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को लोगों से आग्रह किया कि वे कोविड-19 की खराब होती स्थिति को लेकर न घबराएं क्योंकि राज्य सरकार इस बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए हर संभव उपाय कर रही है।कोरोना महामारी, देश-दुनिया सतर्क - BBC News हिंदी

बनर्जी ने मालदा में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि बंगाल में रात का कर्फ्यू हो सकता है कि कोई समाधान नहीं हो, जहां ‘राजनीतिक प्रदूषण’ को पहले रोकने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि ‘राजनीतिक प्रदूषण’ से उनका वास्तव में क्या आशय है।क्या नंदीग्राम के संग्राम से सियासी सबक लेंगी ममता दीदी? | West Bengal  Assembly Elections Mamta Didi take political lessons from Nandigram war | -  News in Hindi - हिंदी न्यूज़, समाचार,

ममता ने बताया क्या कर रही राज्य सरकार
स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा अस्पतालों में कोविड-19 बिस्तरों की संख्या बढ़ाने जैसे उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने सभी कार्यालयों से अनुरोध किया कि वे फिलहाल 50 प्रतिशत कार्यबल के साथ काम करें।

Advertisement

उन्होंने कहा कि मैं सभी से आग्रह करूंगी कि वे घबराएं नहीं। हमने कोविड-19 के मामलों में वृद्धि से निपटने के लिए एक कार्यबल का गठन किया है। हमने बिस्तर, ‘सेफ होम’ की संख्या बढ़ाई है।मोदी और ममता को कोरोना की परवाह नहीं तो हम क्या कर सकते हैं?- डॉक्टरों ने  लिखा चुनाव आयोग को ख़त - BBC News हिंदी

बनर्जी ने केंद्र सरकार से टीकों और दवाओं की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हमने और टीकों की मांग की है, क्योंकि इसकी भारी कमी है। केंद्र को टीकों, दवाओं और ऑक्सीजन सिलेंडरों की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी के बेटे डॉक्टर संतोष मांझी ने कैब‍िनेट से दिया इस्‍तीफा

News Times 7

रिलीज के पहले ही दिन दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म बनी पठान

News Times 7

कोरोना वायरस ने फिर से दुनिया को चिंता में डाला , मौत के बढ़ते ताजा आंकड़ों से WHO हैरान

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़