News Times 7
टेकबड़ी-खबर

फोन की जल्दी खत्म होती बैट्री से हैं परेशान तो आज ही बदले अपने फोन की सैटिंग जानिये कैसे

अगर आपके फोन की बैट्री जल्दी ख़त्म हो जाती है तो आपको फोन के सेटिंग को जरूर देखना चाहिए

स्मार्टफोन में पिछले कुछ समय से बहुत ज्यादा तकनीकी बदलाव हुए है. फोन के प्रोसेसर से लेकर स्क्रीन रेजोलूशन और फीचर्स सब एडवांस हो गए हैं. हालांकि स्मार्टफोन्स की बैटरी लाइफ में ज्यादा खास बदलाव नहीं देखा गया है. स्मार्टफोन को तेजी से चार्ज करने की तकनीक तो आ गई है, लेकिन स्लिम स्मार्टफोन और डिज़ाइन के चलते ज्यादा बड़ी लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है, जिसके चलते यूज़र को अपने स्मार्टफोन में कम बैटरी लाइफ की परेशानी का सामना करना पड़ता हैhow to charge mobile without charger

हम आपको बताएंगे कि आप अपने स्मार्टफोन कि बैटरी लाइफ को कैसे बढ़ा सकते है, इसके लिए आपको कुछ इन 5 टिप्स को फॉलो करना होगा.

Advertisement

अपने फोन की ब्राइटनेस का धयान रखें: एंड्रायड स्मार्टफोन में अगर सबसे ज्यादा बैटरी कहीं इस्तेमाल होती है, तो वो है फोन की स्क्रीन पर. फोन की तेज ब्राइटनेस बैटरी की लाइफ को बहुत तेजी से कम करती है. अपने फोन को ऑटो ब्राइटनेस मोड पर सेट रखें या फिर ब्राइटनेस को कम रखें, ऐसा करने से आपके स्मार्टफोन की बैटरी ज्यादा देर तक चलेगीTips To Make Fast Mobile Phone Slow Charging - क्यों धीरे चार्ज होता है  आपका मोबाइल फोन, ये रहे कारण और उपाय | Patrika News

बैटरी Adaptive और बैटरी Optimization को ऑन रखें
गूगल एंड्रायड Marshmallow (6.0) के आने के बाद से ऑपरेटिंग सिस्टम की बैटरी लाइफ पहले से सुधर गई है. इसके आने से बैकग्राउंड में चल रहे ऐप रुक जाते है, जिसकी वजह से बैटरी की खपत कम होती है. अगर आप भी अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढ़ाना चाहते हैं, तो अपने फोन की सेटिंग में जाकर बैटरी Adaptive और बैटरी Optimization को ऑन रखेंhow your smartphone battery give more backup, know when, how and how much  to charge the battery - फोन की बैट्री ज्‍यादा चले, इसके लिए जान लीज‍िए कब,  कैसे और क‍ितना चार्ज

स्क्रीन टाइमआउट कम रखें
ज्यादातर स्मार्टफोन्स में 1 से 2 मिनट का स्क्रीन टाइमआउट सेट होता है. अपने स्मार्टफोन के स्क्रीन टाइमआउट को 30 सेकेंड पर सेट करें. ऐसा करने से आपके फोन की स्क्रीन ज्यादा ऑन नहीं रहेगी और बैटरी की खपत कम होगी. इसके साथ ही फ़ोन के बैकग्राउंड में चल रहे ऐप को बंद करके रखें, जो आपके फोन की बैटरी को तेजी से कम कर देते हैंबैटरी बचाने के इस तरीके को भी परख लीजिए - BBC News हिंदी

Advertisement

इस्तेमाल ना होने वाले अकाउंट को डिलीट करें
अगर आप अपने स्मार्टफोन में एक से ज्यादा अकाउंट से लॉग-इन हैं, और उसका इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो उसे डिलीट कर दें. एक से ज्यादा अकाउंट से लॉग-इन करने से आपके फोन की बैटरी ज्यादा जल्दी खत्म होती है क्योंकि सभी अकाउंट कॉन्टैक्ट, ईमेल, फोटो और अन्य सहित इंटरनेट से डेटा सिंक करते हैं. अगर आप एक से ज़्यादा अकाउंट को डिलीट नहीं करना चाहते हैं, तो सेटिंग में जाकर ऑटो-सिंक के ऑप्शन को बंद कर देंनहीं हो रही है फोन की बैटरी चार्ज तो जानें समाधान | BGR India

बैटरी सेवर ऐप का इस्तेमाल ना करें
प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऐसे ऐप मौजूद है, जो बैटरी सेवर होने का दावा करते हैं. दरअसल इनमें से ज्यादातर ऐप ‘task-killer’  और ‘RAM cleaner’  होते हैं, जो आपके फ़ोन की बैटरी को बैकग्राउंड में कम करते रहते हैं. बैटरी सेवर ऐप का इस्तेमाल करते वक़्त फोन के ज्यादातर ऐप फिर से चालू हो जाते है, जो आपके फोन की बैटरी को कम करते हैं.

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

बिहार के शखेपुरा जिले से जेडीयू नेता के घर मिला हथियार-और कारतूस का जखीरा,पूर्व में रह चूका मुखिया

News Times 7

PDP नेता वहीद-उर-रहमान को NIA ने किया गिरफ्तार

News Times 7

यूपी निकाय चुनाव के 37 जिलों में 10 नगर निगमों, 103 नगर पालिकाओं और 276 नगर पंचायतों में डाले जा रहे हैं वोट

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़