News Times 7
बड़ी-खबरराजनीति

सरकार का ऐलान -कोरोना मृतकों के परिवारों को मिलेगा 50 – 50 हजार रूपये

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कोरोना मृतकों के परिवारों को 50-50 हजार रूपये देने का निर्णय लिया है, केजरीवाल ने कहा है कि पिछले डेढ़ साल से कोरोना महामारी से हम लड़ रहे हैं. अभी तक कोरोना की दो लहर आ चुकी हैं, लेकिन दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर बहुत घातक रही. शायद ही ऐसा कोई परिवार होगा जो इस बार कोरोना से प्रभावित नहीं हुआ हो. इस बार ऐसा भी देखने को मिला है कि कई परिवार में बच्चों के सिर से उनके मां- बाप का साया उठ गया. सीएम केजरीवाल ने कहा कि जिन लोगों के घर में कोरोना से मौत हुई है, उन्हें 50 हजार का मुआवजा दिया जाएगाशहीद कोरोना वॉरियर अरुण कुमार के परिवार को CM केजरीवाल ने दी एक करोड़ की मदद

केजरीवाल ने कहा कि जिन घरों में कमाने वाला की मृत्यु हुई है, उन्हें महीने की राशि दी जाएगी. जिन बच्चों ने मां- बाप को खोया है, उन बच्चों को 2500 रुपये की राशि 25 साल होने तक दी जाएगी. CM arvind kejriwal tribute to LNJP doctor Asheem Gupta | कोरोना से जान  गंवाने वाले डॉक्टर के परिवार को CM केजरीवाल ने सौंपा 1 करोड़ रुपए का चेक |  Hindi News, प्रदेशइसके लिए आज पोर्टल लांच किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के प्रतिनिधि जिन लोगों के घरो में कोरोना से मौत हुई है वो खुद भी पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. लेकिन जिम्मेदार सरकार होने के नाते सरकार की तरफ से भी एक प्रतिनिधि पीड़ित परिवारों के घरों में जाएगा और उनसे फार्म भरवाएगाकोरोना से जान गंवाने वाले डॉक्टर के परिवार को केजरीवाल ने दिए 1 करोड़ रुपये  - coronavirus pandemic delhi chief minister arvind kejriwal give one crore  rupees compensation doctor javed ali ...

पीड़ित परिजनों को मदद समय पर मिले
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरी अपील उन प्रतिनिधियों से भी है कि कागज की कमी बताकर लोगों को मुआवजा रुकना नहीं चाहिए. कागज कमी है तो वो जिम्मेदारी सरकार की है. उन लोगो का हर तरह से काम करवाना है और मुआवजा दिलवाना है. केजरीवाल ने Covid-19 से जान गंवाने वाले डॉक्टर के परिजनों को 1 करोड़ रुपए  का चेक सौंपा - doctor who lost his life from corona kejriwal gave a check  of 1 crore rupeesकेजरीवाल ने कहा कि पीड़ित परिवार को किसी भी तरह परेशान नहीं करना है, उन्हें सहायता पहुंचानी है. किसी के घर में मौत हुई है या कमाने वाला चला गया है तो कोशिश करनी है की जल्दी से उन्हें मदद मिल जाए. साथ ही कोशिश इस बात की करनी है पीड़ित परिजनों को मदद समय पर मिले

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

बांग्लादेश में जारी है हिंदुओं पर हमले ,रविवार रात को उपद्रवियों ने रंगपुर के पीरगंज में 65 से ज्यादा हिंदुओं के घरों को किया आग के हवाले

News Times 7

सेना के साथ एनकाउंटर में मारा गया लश्कर-ए-तैयबा कमांडर उजैर खान

News Times 7

हरियाणा में चार बार विधायक और दो बार मंत्री रह चुके निर्मल सिंह और उनकी बेटी चित्रा ने थामा AAP का दामन

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़