News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

समाजवादी पार्टी को विधान परिषद में बड़ा झटका ,उच्च सदन में नेता प्रतिपक्ष की छीन गई कुर्सी

लखनऊ. समाजवादी पार्टी को विधान परिषद में बड़ा झटका लगा हैं. सपा से उच्च सदन में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी छीन ली गई है. विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने गुरुवार को लाल बिहारी यादव (Lal Bihari Yadav) को दी गई नेता प्रतिपक्ष की मान्यता खत्म कर दी. अब लाल बिहारी केवल सपा दल के नेता के तौर पर सदन में रहेंगे. बता दें कि बुधवार को सदन में 10 लोगों का कार्यकाल समाप्त हो गया. कार्यकाल समाप्त होने और नए निर्वाचित सदस्यों के आने के बाद अब सदन में समाजवादी पार्टी के विधायकों की संख्या 9 रह गई है.Samajwadi Party Decreases At National Level And Can Be Out Of Rajya Sabha  Committee Know More News In Hindi - Sp Crisis : राष्ट्रीय स्तर पर घटा सपा  का रुतबा, राज्यसभा की

विपक्ष में किसी भी दल के सदस्य को नेता प्रतिपक्ष की मान्यता के लिए उसके पास सदन की कुल संख्या का 10 प्रतिशत हिस्सा होना अनिवार्य है. विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के पद पर सपा के लाल बिहारी यादव को सबसे कम समय मिला है. उन्‍हें केवल 41 दिन का कार्यकाल मिला. 27 मई को नेता प्रतिपक्ष बने लाल बिहारी यादव को गुरुवार को हटा दिया गया.समाजवादी पार्टी को करारा झटका, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा छिना  - samajwadi party looses status of LoP in UP state legislative council  akhilesh yadav news NTC - AajTak इससे पहले नेता प्रतिपक्ष रहे डॉ संजय लाठर को 60 दिन का कार्यकाल मिला था.वहीं दीपक सिंह का कार्यकाल बुधवार को समाप्त होने के बाद गुरुवार से उच्च सदन में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व समाप्त हो गया. यह पहली बार है कि उच्च सदन में कांग्रेस का एक भी प्रतिनिधि नहीं होगा. फिलहाल कांग्रेस के पास केवल दो ही विधायक हैं. जगजीवन प्रसाद, बलराम यादव, कमलेश कुमार पाठक, रणविजय सिंह, राम सुंदर दास निषाद, शतरुद्र प्रकाश, अतर सिंह राव, दिनेश चंद्रा, सुरेश कुमार कश्यप और कांग्रेस के दीपक सिंह समेत इन 10 लोगों का कार्यकाल समाप्त हो गया है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

स्वास्थ्य के मोेर्चे पर फूटने वाला है महंगाई का बम,4 दिन बाद बढ़ेगी 800 जरूरी दवाओं की कीमतें

News Times 7

गुजरात में द्वारका तट से 40 किलोमीटर दूर तेल निकालने के लिए गए 50 कर्मचारी तुफान मे फसें रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

News Times 7

BUXAR-पैसे ना देने की वजह से स्कूल संचालकों ने किया CBSE के बच्चों का रिजल्ट खराब

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़