News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

बंगाल में भाजपा को बड़ा झटका ,भाजपा के दिग्गज नेता मुकुल रॉय करेंगे TMC में वापसी

बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद लगातार भाजपा को झटका मिल रहा जीते हुए विधायक भाजपा को छोड़ ममता के साथ जा रहे है ,वही भाजपा नेता मुकुल रॉय जो विधानसभा चुनांवो में लगातार ममता की घेराबंदी किए थे वो अब भाजपा को छोड़ ममता के साथ जाने का मन बना चुके है,

एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दिग्गज नेता और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. इस बात को लेकर शाम तक फैसला आ सकता है. बताया जा रहा है कि कोलकाता में टीएमसी के शीर्ष नेताओं के साथ रॉय की बैठक के बाद दल बदल सकते हैं.बंगाल: छठे राउंड में मुकुल रॉय-राहुल सिन्हा सहित इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा  दांव पर, तगड़ी चुनौती से रोमांचक हुआ मुकाबला - west bengal Assembly ...राज्य में पहले ही बीजेपी के करीब 33 विधायकों के पार्टी छोड़ने की खबरें सामने आ रही थीं. हालांकि, एक फेसबुक पोस्ट के बाद यह भी कहा जा रहा था कि मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय टीएमसी में शामिल हो सकते हैं. उस दौरान भी मुकुल रॉय को लेकर चर्चाएं नहीं हो रही थीं. BJP ज्वाइन करेंगे पूर्व TMC नेता मुकुल रॉय, पश्चिम बंगाल भाजपा प्रभारी से  की मुलाकात - TMC leader Mukul Roy meets west bengal BJP incharge Kailash  Vijayvargiya set to join bjp Givingबीते दिनों टीएमसी सांसद और वरिष्ठ नेता सौगत रॉय ने एक साक्षात्कार में दावा किया था कि कई लोग अभिषेक बनर्जी के संपर्क में हैं. रॉय इस बार नादिया जिले के कृष्णा नगर उत्तर प्रदेश सीट से चुनावी मैदान में थे. उन्होंने टीएमसी उम्मीदवार कौसानी मुखर्जी को हराया थामुकुल रॉय की पत्नी को देखने अस्पताल पहुंचे ममता के भतीजे, पीएम मोदी ने भी  किया फोन | PM narendra modi call bengal BJP leader Mukul Roy Abhishek  Banerjee meets Roy ailing.एनडीटीवी से बातचीत में सौगत रॉय ने कहा, ‘कई लोग हैं और अभिषेक बनर्जी के साथ संपर्क में हैं और वापसी करना चाहते हैं. मुझे लगता है उन्होंने जरूरत के समय में पार्टी को धोखा दिया है.’ टीएमसी सांसद ने साफ कर दिया है, ‘आखिरी फैसला ममता दी लेंगी, लेकिन मुझे लगता है कि दल बदलने वालों को दो हिस्सों सॉफ्टलाइनर और हार्डलाइनर में बांटा जाएगा

हालांकि, कुछ समय पहले टीएमसी सांसद शुखेंदु शेखर ने इशारा किया था कि पार्टी दल बदलने वालों को लेकर जल्दबाजी में फैसला नहीं लेगी. उन्होंने कहा था कि पहले यह देखा जाएगा कि वे पार्टी से अलग क्यों हुए थे? वापसी का उद्देश्य क्या है? ऐसी जानकारी मिलने के बाद ही उनकी दोबारा सदस्यता को लेकर फैसला किया जा सकेगा

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिषेक बनर्जी अस्पताल में भर्ती मुकुल रॉय की पत्नी कृष्णा रॉय का हाल जानने पहुंचे थे. ऐसा कहा जा रहा है कि अगले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खुद रॉय से फोन पर बातचीत की थी. बंगाल में घर वापसी के बीच मोदी एक्टिव: मुकुल रॉय को प्रधानमंत्री ने फोन  किया, पत्नी का हालचाल जाना; ममता के भतीजे अभिषेक सेहत जानने अस्पताल ...बीजेपी नेताओं का कहना है कि कृष्णा रॉय की पत्नी के जल्दी स्वस्थ होने को लेकर यह कॉल किया गया था. जबकि, टीएमसी नेताओं का मानना है कि यह बीजेपी की नेताओं को एक साथ रखने की कोशिश है.

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

राजीव गांधी के नाम को किनारा कर ,खेल रत्न पुरस्कार का नाम अब मेजर ध्यानचंद के नाम पर होगा

News Times 7

SBI के कार्ड धारकों के लिए जरूरी सूचना

News Times 7

GAIL में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़