News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

LJP में हाईवोल्टेज सियासी ड्रामा शुरू, चिराग को किया पार्टी से किनारा

बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी के बीच सियासी ड्रामा शुरू हो चुका है एलजेपी के दिवंगत नेता रामविलास पासवान के जाने के बाद जिस प्रकार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने सियासी ड्रामा बिहार में किया था, उससे नाराज हुए पार्टी के पांचों सांसदों ने मिलकर ही चिराग को पार्टी से ही किनारे कर दिया

लोजपा के पांचों बागी सांसदों ने मिलकर चिराग पासवान को पार्टी के संसदीय दल के नेता पद से हटा दिया है और उनके बागी चाचा पशुपति पारस पासवान को नया नेता चुना है। इसके बाद सोमवार सुबह चिराग पासवान अपने बागी चाचा पशुपति पारस को मनाने उनके घर पहुंचे, लेकिन भतीजे के आने से पहले ही चाचा घर से निकल गए।Big political stir in Bihar politics with split in LJP Script of rebellion  was written against Chirag Paswan long ago Jagran Special

फिलहाल, चिराग पासवान जब अपने चाचा पशुपति पारस के घर पहुंचे, तो दिल की दूरियां इतनी बढ़ गईं कि चाचा के घर के दरवाजा भी उनके लिए नहीं खोला गया। चिराग पासवान घर के बाहर ही अपनी गाड़ी में बैठकर करीब 20 मिनट तक इंतजार करते रहे। इसके बाद घर का दरवाजा खोला गया।

Advertisement

Advertisement

इससे पहले, पार्टी में चल रही उठापटक के बीच सोमवार को पशुपति पारस ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि उन्होंने पार्टी को तोड़ा नहीं बचाया है। साथ ही कहा कि उन्हें चिराग पासवान से कोई नाराजगी नहीं है, अगर वे चाहें तो पार्टी में रह सकते हैंljp outbreak story: know the inside story of outbreak in ljp bihar politics  : एलजेपी में टूट पहले ही तय थी jdu का तो सिर्फ कंधा था लेकिन बंदूक चिराग के  चाचा

लोक जनशक्ति पार्टी में टूट हो गई है। इसे लेकर पशुपति पारस ने सोमवार को कहा कि हमारे भाई चले गए, हम बहुत अकेला महसूस कर रहे हैं। भाई के जाने के बाद पार्टी की बागडोर जिनके हाथ में गई, तब सभी को उम्मीद थी कि वर्ष 2014 की तरह इस बार भी हम एनडीए के साथ बने रहें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लोक जनशक्ति पार्टी बिखर रही थी, असमाजिक तत्व आ रहे थे, एनडीए से गठबंधन को तोड़ दिया और कार्यकर्ताओं की नहीं सुनी गई।LJP Crisis । Chirag Paswan । Chirag Paswan Uncle । Crack in LJP । LJP MP  Join Hand Against Chirag | LJP Crisis: विधानसभा चुनाव में ही पड़ी थी लोजपा  में बगावत

पारस बोले- चिराग चाहें तो पार्टी में रह सकते हैं
पशुपति पारस ने कहा, ”हमारी पार्टी के पांच सांसदों की इच्छा थी कि पार्टी को बचाना जरूरी है। मैंने पार्टी तोड़ी नहीं है, पार्टी को बचाया है। जब तक मैं जिंदा हूं, पार्टी को जिंदा रखूंगा। चिराग पासवान मेरे भतीजे हैं। मुझे चिराग पासवान से कोई दिक्कत नहीं है। अभी भी वास्तविक पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी ही है। अभी तक चिराग पासवान ही पार्टी के अध्यक्ष हैं, लेकिन अब वे चाहें तो आगे भी पार्टी में रह सकते हैं। हमें उनसे कोई शिकायत नहीं।

Advertisement

जनता दल (यू) में शामिल होने की बात पर पशुपति पारस ने कहा कि वे शुरुआत से एनडीए के साथ रहे हैं और आगे भी एनडीए के साथ ही रहेंगे। पशुपति पारस ने कहा कि वह नीतीश कुमार को एक अच्छा नेता मानते हैं, वह विकास पुरुष हैं।Bihar Assembly Election 2020: तेजस्वी की तरह ही चिराग पासवान की सभा में भी  उमड़ रहा है जनसैलाब, जानें LJP को मिल रहे जनसमर्थन से किसका होगा नुकसान ...

बता दें कि चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस ने बीते दिन लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को चिट्ठी लिख कर पांचों सांसदों को अलग मान्यता देने की मांग की थी। साथ ही खुद को पार्टी का नेता बताया गया। पशुपति पारस का कहना है कि वह स्पीकर के जवाब का इंतजार कर रहे हैं।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

 

Advertisement

 

 

 

Advertisement

 

 

 

Advertisement

 

 

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल शूटआउट कांड में अभी तक 6 लोगों की मौत, गुड्डू मुस्लिम समेत 3 हैं फरार

News Times 7

सपा सांसद आजम खान जेल में सुन रहे गायत्री मंत्र ऊं भूर्भुस्वः तत्सवितुरवरेण्यं

News Times 7

राजस्थान सरकार का ऐलान – निजी अस्पतालों में कोरोना का उपचार निःशुल्क करने के निर्देश जारी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़