आज लालू प्रसाद यादव अपना 74वा जन्मदिन मना रहे हैं और उनके जन्मदिन पर सभी शीर्ष नेताओ ने बधाई दी पर नितीश कुमार ने जो बधाई दी वो सबसे अनोखा रहा ,दरसल लालू प्रसाद के पूर्व सहयोगी रहे नितीश कुमार ने बधाई के साथ राजनितिक संकेत भी दिए ,लगातार रह भाजपा से हो रही अनबन पर नितीश कुमार ने बधाई के बहाने राजनितिक संकेत भी दिए,सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव को जन्मदिन की दी बधाई देते हुए कहा कि कहा हम तो हर दिन उन्हें बधाई देते हैं. बता दें कि लालू प्रसाद यादव हाल में ही चारा घोटाला मामले में रिहा होक दिल्ली स्थित बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. गुरुवार रात को ही उनकी धर्मपत्नी राबड़ी देवी की मौजूदगी में लालू का बर्थडे केक काटा गया. इस मौके पर उनके कई परिजन उपस्थित रहे
इधर बिहार में जाने-माने राजनेताओं द्वारा भी लालू यादव को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी जा रही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी ट्वीट कर उन्हें बर्थडे विश किया. मांझी ने अपने ट्वीट में लिखा, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय लालू प्रसाद जी को उनके जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं.
आप दीर्घायु हों, सदैव मुस्कुराते रहें ईश्वर से यही कामना है.
इसी तरह उपेंद्र कुशवाहा ने भी लालू यादव को सामाजिक लड़ाई के लिए लड़ने वाला नेता बताते हुए शुभकामना दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, बिहार में सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई, आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना करते हैंवहीं, RJD दफ्तर में भी कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन केक काटकर मनाया. कार्यकर्ताओं ने लालू की तस्वीर रख कर आरती भी की और बच्चों में नोटबुक और पेंसिल भी बांटे. हालांकि इस दौरान RJD कार्यकताओं ने कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाईं. बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंस का पालन किए ही आयोजन किया