News Times 7
Other

बगैर ड्राइविंग टेस्ट के बना सकते है ड्राइवरी लाइसेंस टेस्ट की कोई जरूरत नहीं

RTO  में होने वाले ड्राइविंग टेस्‍ट से बचना चाह रहे हैं तो आपके लिए राहत देने वाली खबर है. जल्‍द ही आरटीओ में बगैर ड्राइविंग टेस्‍ट दिए ही लोग ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकेंगे. इसके लिए सड़क परिवहन मंत्रालयसे मान्‍यता प्राप्‍त ड्राइविंग टेस्‍ट सेंटर से ट्रेनिंग लेनी होगी, जिसके बाद सेंटर से एक सर्टिफिकेट मिलेगा, जिसके आधार पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते समय टेस्‍ट देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ये मान्‍यता प्राप्‍त टेनिंग सेंटर 1 जुलाई 2021 से शुरू हो जाएंगे, सड़क परिवहन मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.Government Asks Suggestions For Remove Driving Test To Get A Licence - अब Driving Licence बनवाना हुआ और आसान, जनता का फैसला रहा पॉजिटिव तो नहीं देना होगा टेस्ट! | Patrika News

सड़क परिवहन मंत्रालय के अनुसार प्रति वर्ष देश में होने वाले हादसों का एक कारण ट्रेंड ड्राइवरों की कमी होना है. मंत्रालय के अनुसार मौजूदा समय देश में करीब 22 लाख ड्राइवरों की कमी है. इस कमी को पूरा करने और सड़क हादसों को कम करने के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय तय गाइड लाइन के अनुसार देशभर में ड्राइवर टेनिंग सेंटर खोलने की अनुमति दे दी है.

लोग मंत्रालय के मानक के अनुसार सेंटर खोल सकते हैं, जिसमें लोगों को ट्रेनिंग दी सकेगी. ट्रेनिंग के बाद टेस्‍ट लिया जाएगा, टेस्‍ट पास करने वालों को सेंटर सर्टिफिकेट देगा, जिसके आधार पर बगैर टेस्‍ट दिए ड्राइविंग लाइसेंस बन सकेगा.Government asks suggestions for remove Driving Test to get a driving license | Driving Licence के लिए नहीं देना होगा टेस्ट! नए नियमों पर विचार कर रही सरकार | Hindi News,ड्राइवर ट्रेनिंग सेंटर के लिए शर्तें
ट्रेनिंग सेंटर के लिए मैदानी इलाके में दो एकड़ और पहाड़ी इलाके में एक एकड़ जमीन की आश्‍वयकता होगी. एलएमवी और एचएमवी दोनों तरह के वाहनों के लिए सिम्‍युलेटर अनिवार्य होगा, जिससे ट्रेनिंग दी जाएगी. यहां पर बायोमेट्रिक अटेंडेंस और इंटरनेट के लिए ब्रॉडबैंड कनेक्विटी होगी. How to Apply for DL: Driving Licence: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए यूं करें अप्लाई, जानिए पूरा तरीका - how to apply for driving licence, details in hindi | Navbharat Timesसेंटर में पार्किंग, रिवर्स ड्राइविंग, ढलान, ड्राइविंग आदि ट्रेनिंग देने के लिए ड्राइविंग ट्रैक अनिवार्य होगा. इसमें  थ्‍योरी और सेंगमेंट कोर्स होंगे. , सेंटर में सिम्‍युलेटर की मदद से हाईवे, ग्रामीण इलाके, भीड़भाड़ और लेन में चलने वाली जगहों पर, बरसात, कोहरा, रात में वाहन चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी.

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

बसपा सुप्रीमो मायावती का ऐलान सत्ता में आने के बाद भदोही का नाम….

News Times 7

BJP के सुधांशु त्रिवेदी निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुने गए

News Times 7

15 अगस्त से लें टैक्स भरने का संकल्प, पढ़ें पीएम के संबोधन …..

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़