News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़शिक्षा

Braking News- CBSE बोर्ड की परिक्षा पर बडा़ निर्णय, माञ 30 मिनट की होगी परिक्षा

सीबीएसई 12बोर्ड की परिक्षा को लेकर काफी उथल पुथल मचा लेकीन किसी भी स्थायी निर्णय पर शिक्षा मंञालय नही पहुंच पाया, बडे -बडे़ बैठकों के दौर चले पर नतिजा कुछ हाथ नही आया, श‍िक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल की अध्‍यक्षता में हाई लेवल मीटिंग का आयोजन हुआ, cbse board 12th exam 2021 update live class 12 examination may conducted for major subjects decision today under chairmanship of rajnath singh see date sheet time table smt | CBSE Board 12thजिसमें सभी राज्‍यों को इस बारे में सलाह देने को कहा गया. राज्‍यों ने 25 मई तक अपने सलाह केंद्र को भेज दिये हैं. हालांकि सूत्रों की मानें तो इस बार सीबीएसई 12वीं की परीक्षा सिर्फ 30 मिनट की होने वाली है. इस बारे में केंद्र की ओर से अब कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है

 

CBSE class 12th Board Exam आयोजित करने के लिये शिक्षा मंत्रालय और बोर्ड, विभिन्‍न विकल्‍पों पर विचार कर रहा है. इसमें परीक्षा की अवधि कम करने का सुझाव भी शामिल है. हालांकि सीबीएसई ने इस पर कुछ भी कहने से इंकार किया है और कहा है कि छात्रों और अभ‍िभावकों को आधिकारिक फैसला आने तक इंतजार करना चाहिए.CBSE 10,12 Practical Exam 2021: सीबीएसई ने 10वीं-12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए जारी की गाइडलाइन्स, स्कूलों को मानने होंगे ये नियम - trendingnewsindia

Advertisement

बता दें कि सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 रद्द करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसे सोमवार तक के लिये स्‍थगित कर दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एएम खानविलकर की अगुआई वाली बेंच इस महामारी के बीच कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई कर रही है.CBSC: दसवीं के एग्जाम रद्द और बारहवीं के पेपर होंगे बाद में लगभग 7000 अभिभावकों ने भी इस महामारी के बीच कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.

सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक आवेदन दायर किया गया था. यह याचिका केरल के एक शिक्षक टोनी जोसेफ ने दायर की थी. Board Exam 2021Haryana Board 10th 12th board exam time change notice here | Board Exam 2021: हरियाणा बोर्ड की 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के समय में बदलाव, यहां देखें नोटिस | Hindi News ...अपने आवेदन में उन्‍होंने कहा कि परीक्षा रद्द करना छात्रों के साथ अन्याय होगा. उसमें कहा गया था कि कक्षा 12वीं की परीक्षा एक छात्र के जीवन का एक अभिन्न अंग है और उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण है!

Advertisement
Advertisement

Related posts

नहीं बनेंगे चिराग जबरदस्ती के हनुमान राम ने दिया धोखा ,चलेंगे तेजस्वी के साथ जानिये पूरी बात

News Times 7

अगर आप 10वीं फेल हैं तो भी पा सकते हैं नौकरी,PWD में जल्द शुरू होगी भर्तियां

News Times 7

काबुल में शुक्रवार रात शिया मस्जिद के पास सिलसिलेवार दो बम धमाकों में आठ लोगों की मौत 18 घायल

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़