News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

हावड़ा की रैली में गरजेंगी स्मृति ईरानी शाह ने किया बंगाल का दौरा रद्द, लेकिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे संबोधित

30 और 21 जनवरी को पश्चिम बंगाल के दौरे पर अमित शाह जाने वाले थे, लेकिन शुक्रवार को इजरायली दूतावास के बाहर हुए बम धमाके के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने अपना बंगाल का दौरा रद्द कर दिया, अमित शाह के बंगाल दौरे के रद्द होने के बाद अब उनकी जगह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पश्चिम बंगाल में हावड़ा में रैली को संबोधित करेंगी,बंगाल: स्मृति ईरानी की आज हावड़ा में रैली, शाह दुमुर्जला के लोगों से  वर्चुअल जुड़ेंगे

देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को इस्रायली दूतावास के बाहर हुए बम धमाके के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपना बंगाल दौरा रद्द कर दिया। अब उनकी जगह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रैली को संबोधित करेंगी। इस रैली में राजीव बनर्जी सहित पांच नेता भी शामिल होंगे जो तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) छोड़कर पार्टी में आ गए हैं। इन नेताओं ने शनिवार को दिल्ली आकर अमित शाह से मुलाकात की थी।Smriti Irani Howrah Rally Live Updates Shah Cancelled Visit Amid Israel  Embassy Blast Tmc Bjp Mamata Bengal Elections - बंगाल: शाह की जगह स्मृति  ईरानी करेंगी हावड़ा की रैली, गृह मंत्री वीडियो

शाह 30 और 31 जनवरी को पश्चिम बंगाल का दौरा करने वाले थे। हालांकि वे 12 बजे डुमराजुला में एक आभासी रैली को संबोधित कर सकते हैं। राज्य में इस साल अप्रैल-मई के बीच विधानसभा चुनाव होने हैं। भाजपा यहां अपनी सरकार बनाने के तमाम दावे कर रही है। वहीं सत्तारूढ़ टीएमसी के लिए अपने नेताओं को एकजुट रख पाना मुश्किल होता जा रहा है। बीते कुछ समय से उसके नेताओं का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है।

Advertisement

टीएमसी के पांच नेताओं- राजीव बनर्जी, वैशाली डालमिया, प्रबीण घोषाल, रथिन चक्रवर्ती और पार्थ सारथी चटर्जी और अभिनेता रुद्रनील घोष ने शनिवार को शाह के आवास पर मुलाकात के बाद पार्टी की सदस्यता ले ली। घोष ने हाल ही में टीएमएसी के खिलाफ बोलना शुरू किया था। वहीं बनर्जी ने शुक्रवार को पार्टी और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था।smriti irani targeted gandhi family in amethi: अमेठी में स्मृति इरानी ने  गांधी परिवार पर बोला हमला - Navbharat Times

बनर्जी ने शनिवार को कहा, ‘टीएमसी से मेरे इस्तीफे के बाद मुझे भाजपा नेतृत्व से फोन आया। अमित शाह जी ने मुझे दिल्ली आने को कहा। अगर मुझे राज्य के विकास के संबंध में आश्वासन मिलता है तो मैं पार्टी में शामिल हो जाऊंगा। उन्होंने मुझसे पांच अन्य महत्वपूर्ण हस्तियों को भी अपने साथ चलने की सूचना देने का आग्रह किया जो बेहतर तरीके से लोगों की सेवा करना चाहते हैं।’

वहीं पार्टी के अंदर नेताओं की नाराजगी का सामना करने वाली टीएमसी का कहना है कि जो लोग छोड़कर जा रहे हैं उनका कोई लंबा राजनीतिक इतिहास नहीं है। टीएमसी सांसद और प्रवक्ता सौगत राय ने कहा, ‘जो लोग पार्टी छोड़कर गए हैं उनका कोई लंबा राजनीतिक इतिहास नहीं है। उनमें से अधिकांश को (मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख) ममता बनर्जी द्वारा पार्टी में शामिल किया गया था। भविष्य में टीएमसी सावधान रहेगी।’

Advertisement
Advertisement

Related posts

इंडियन कंप्यूटर इमरर्जेंसी रेस्पांस टीम ने जारी की चेतावनी -व्हाट्सएप और गूगल में मिली खामियां

News Times 7

पुरी फैमिली के लिए मार्केट मे है जबरदस्त कार जो 20 किलोमीटर माईलेज तो 7 सीटर का देगी मजा, जानिए कौन है ये गाड़ी

News Times 7

24 घंटे में सामने आए 61,408 नए COVID-19 केस, 836 की मौत, मामले 31 लाख के पार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़