News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़मौसम 

चक्रवाती तुफान यास के बाद बिहार मे होगी12-15 जून के बीच मानसून की शुरुआत

बंगाल, उडीसा, झारखंड से बिहार पहुंचे यास तुफान की सुगबुगाहट अभी थमा नही है की मौनसून के आने की खबर हो गयी, दरअसल भारत मे मानसून वक्त से दो दिन पहले ही आ गया और बिहार मे भी इसके आने की खबर 12-15जून के बीच तय हो गयी है, अगर यास तुफान की बात करें तो बिहार मे तुफान की वजह से आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है ,Yaas Cyclone: दो दिनों तक बिहार में रहेगा तूफान का असर, जानें किन इलाकों पर पड़ेगा प्रभाव yaas cyclone may effect weather of bihar two days alert for rain and thunderstorm bramkमौसम विभाग का कहना है कि उत्तर बिहार में आज (शनिवार) भी कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. ऐसे बिहार के अधिकतर जिलों में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग ने इस बीच गया और नवादा जिला के लिए विशेष तौर पर अलर्ट जारी किया है क्योंकि यहां मध्यम से भारी बारिश के बीच वज्रपात की भी आशंका है

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यास अब यूपी के पूर्वांचल क्षेत्र में प्रवेश कर चुका है और प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में हवा की रफ्तार और बारिश की तीव्रता कम हो गई है. अगले 24 घंटों में यह और भी कम हो जाएगी. चक्रवात यास कम दबाव के क्षेत्र के रूप में बदलकर राज्य के उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ गया है और अगले 24 घंटों में कमजोर होकर इसी ओर स्थिर रहने के आसार हैं. इसके प्रभाव से इसका प्रभाव शुक्रवार दोपहर बाद से ही सूबे में दिखने लगा है.cyclone yaas: cyclone yaas havoc in odisha rain in bihar jharkhand be carefull : चक्रवाती तूफान यास का ओडिशा में कहर...बिहार झारखंड में बारिश, हो जाइए सावधान - Navbharat Timesइन जिलों में रिकॉर्डतोड़ बारिश

यास के कारण राज्य के कई जिलों में हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन पर भारी असर पड़ा है.  पटना, गया, पूर्णिया सहित कई जिलों में रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई जिससे जगह-जगह जलभराव की स्थिति हो गई है.  राज्य के पूर्वी भाग में कुछ जगहों पर एक-दो जगहों पर अत्यंत भारी बारिश हुई. cyclone yaas: चक्रवाती तूफान 'यास' यूपी में मचा सकता है तबाही, मौसम विभाग 27 जिलों को जारी की चेतावनी , cyclone yaas Effect in UP IMD warning for Uttar Pradesh 27 Districtसबसे अधिक बारिश कटिहार के मनिहारी में दर्ज की गई. यहां 251.6 मिमी से भी अधिक बारिश हुई है. इसके अलावा कदवा, बरारी, पूर्णिया, परसा, कटिहार उत्तर, अमनौर, बनमनखी, अरवल, शेखपुरा में अत्यधिक यानी भारी से भारी बारिश रिकॉर्ड की गयी.Cyclone Yaas entered in Jharkhand IMD Yellow alert in Bihar 10 district

Advertisement

37 से 44 किमी की रफ्तार से चली हवाएं

शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच सूबे में सबसे ज्यादा बारिश वैशाली में 136 मिमी, जबकि पूर्णिया में 83.8 मिमी दर्ज की गई. खगड़िया, पटना, पूर्वी चंपारण, अररिया, बेगूसराय, समस्तीपुर, जमुई, मधुबनी में भी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई. संभलकर रहिये! बिहार में गहराता जा रहा चक्रवाती तूफान यास का असर, इन जिलों में भारी बारिश के आसार, देखें नाम Cyclone Yaas storm speed increases hailstorm in gaya ...हवा की रफ्तार अधिकतम 37 किमी प्रतिघंटे और चक्रवाती हवा की रफ्तार अधिकतम 44 किमी प्रतिघंटे रहने से जगह-जगह पेड़ उखड़ गए. सूबे में कुल सात मौतें हुईं. सरकार ने मृतकों के के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.

वहीं, मौसम मामलों के जानकारों की मानें तो तूफान ‘यास’ ने मानसून को काफी मदद की है. वर्तमान में अंडमान निकोबार समूह के द्वीपों के आस-पास दक्षिण-पश्चिम मानसून काफी तेज हो गया है. अगले दो दिनों में इसके केरल में दस्तक देने की प्रबल संभावना है. इसके बाद यह धीरे-धीरे उत्तर भारत की तरफ कूच करेगा. Bihar government instructed people to be carefull form cyclonic storm Yaas |चक्रवाती तूफान 'यास' को लेकर बिहार में चौकसी बढ़ी, सरकार ने लोगों को सतर्क रहने का दिया निर्देश ...एक अनुमान के मुताबिक 12 या 13 जून को इसके बिहार में प्रवेश करने की संभावना लग रही है. बिहार में समान्यत: जून से लेकर सितंबर तक मानसून की बारिश होती है. इस साल सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार हैं.

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

बंगाल में भाजपा को बड़ा झटका ,भाजपा के दिग्गज नेता मुकुल रॉय करेंगे TMC में वापसी

News Times 7

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अब नहीं दिखेंगी अंजलि मेहता- छोड़ा शो

News Times 7

त्रिपुरा चुनाव में बोले पीएम मोदी- लेफ्ट और कांग्रेस की दो धारी तलवार से सतर्क रहें लोग

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़