BIHAR – सत्ताधारी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने तेजस्वी पर वार करते हुए कहा कि कुछ लोग ओछी राजनीति से बाज नहीं आ रहे. हर मुश्किल वक्त में बिहार से भाग खड़े होने वाले आज नीतीश सरकार से सेवा का हिसाब मांग रहे हैं. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि जनसहयोग से हम लोग जल्द ही कोरोना के खिलाफ जंग को जीतेंगे.
आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में नीतीश सरकार ने फिर सेवा और तत्परता की मिसाल कायम की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में आज बिहार 18 से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण में पहले स्थान पर है. बिहार सरकार ने मुफ्त टीकाकरण के लिए 4165.5 करोड़ रुपए खर्च करने की स्वीकृति दी है और इसमें से 1000 करोड़ रुपए तत्काल आवंटित भी कर दिए गए.
ये राजनीति नहीं, सेवा का समय: आरसीपी सिंह
आरसीपी सिंह ने कहा कि सरकार और स्वास्थ्यकर्मियों के अथक प्रयत्न और जनसहयोग का ही नतीजा है कि बिहार में संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है. वर्तमान में यह दो प्रतिशत के आसपास है. सरकार ब्लैक फंगस को लेकर भी तमाम जरूरी कदम उठा रही है. जदयू कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि वे अपना और अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कोरोना और ब्लैक फंगस को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों को घर-घर पहुंचाने की हरसंभव कोशिश करें. खासकर वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करें. आगे उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार एईएस (एक्यूट इन्सेफ्लाइटिस सिंड्रोम), जेई (जापानी इंसेफ्लाइटिस), हीट वेव और कालाजार को लेकर भी चौकस है. जदयू कार्यकर्ता इन बीमारियों को लेकर भी लोगों को जागरुक करें.
राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि ये राजनीति नहीं, सेवा का समय है. हर किसी को दलगत सीमाओं से ऊपर उठकर मानवता की चिन्ता करनी चाहिए. लेकिन ऐसे समय भी कुछ लोग ओछी राजनीति से बाज नहीं आ रहे. हर मुश्किल वक्त में बिहार से भाग खड़े होने वाले आज नीतीश सरकार से सेवा का हिसाब मांग रहे हैं, यह अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण और निन्दनीय है.