News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़

साल 2018 के महाराष्ट्र के कमिश्नर,जो जासूसी, सुरक्षा से लेकर विभिन्न जिम्मेदारीयों को बखूबी निभाया , आज CBI के नए प्रमुख बनाए गये

महाराष्ट्र में 2018मे कमिश्नर का पद संभालने वाले जिन्होंने देश की सुरक्षा जासूसी से लेकर हर एक स्तर पर अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वाहन किया ,आज उन्हें सीबीआई के नए प्रमुख के तौर पर लाया गया है ,सुबोध जयसवाल को केंद्रीय जांच ब्यूरो के नए प्रमुख के तौर पर जिम्मेदारियां दी गई हैं, इससे पहले साल 2021 की शुरुआत में उन्हें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की कमान सौंपी गई थी. इस दौरान वे जवानों की क्षमताओं में इजाफा करना चाहते थे. हालांकि, थोड़ा ही समय निकला और उन्हें सीबीआई संभालने के लिए कहा गया.सुबोध कुमार जायसवाल CBI के नए निदेशक नियुक्त

जायसवाल 1985 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के महाराष्ट्र कैडर के अधिकारी हैं. साल 2018 में उन्हें महाराष्ट्र के तब मुख्यमंत्री रहे देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी के लिए चुना था. उन्होंने इस पद पर जून 2018 से लेकर फरवरी 2019 तक काम किया. हालांकि, सेंट्रल डेप्युटेशन पर बुलाए जाने से पहले उन्हें राज्य का डीजीपी बनाया गया थाजायसवाल ने खूफिया स्तर पर भी काफी काम किया है.

 

Advertisement

वे करीब एक दशक तक रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) और इंटेलिजेंस ब्यूरो के साथ रहे. उन्हें अभी तक सीबीआई का कोई अनुभव नहीं है. हालांकि, उन्होंने सीबीआई के हाथों में दिए जाने से पहले मशहूर तेलगी कांड की जांच की थी. इसके बाद वे स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स के मुखिया भी बने. बाद में उन्होंने महाराष्ट्र एंटी-टैरेरिज्म स्क्वॉड में शामिल किया गया.IPS Subodh Kumar Jaiswal to be new CBI director will serve for 2 years

साल 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले के दौरान जायसवाल महाराष्ट्र इंटेलिजेंस ब्यूरो की कमान संभाल रहे थे. इस मामले को सुलझाने में भी उनकी सक्रिय भूमिका रही. उन्होंने इस घटना के बाद अमेरिकी एजेंसियों के साथ करीब से काम किया. वहीं, NIA को सौंपे जाने से पहले उनकी ही निगरानी में एल्गार परिषद और भीमा कोरेगांव हिंसा मामलों की जांच की गई थी. जायसवाल को दो साल के लिए सीबीआई प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनकी नियुक्ति से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रामन्ना और विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी के बीच कई बार बैठकें हुई थी.

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

दुनिया भर के 155 देशों का जल इकट्ठा कर रामजन्म भूमि का होगा जलाभिषेक

News Times 7

1 रुपये में भी अब आप खरीद सकते हैं सोना

News Times 7

दिल्ली में पानी की समस्या ख़त्म करने के लिए केजरीवाल सरकार बना रही है आधुनिक कुआं ,हर रोज 90 लाख लीटर पानी की होगी निकासी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़