News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़मौसम 

चक्रवात का असर आज बिहार, यूपी सहित कई राज्यों में दिखेगा ,तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अनुमान- video

बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात यास आज बिहार ,यूपी सहित कई राज्यों में असर दिखाने वाला है ,बिहार के कई जिले प्रभावित रहेंगे जहां तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने का अनुमान है ,मौसम विभाग की माने तो बिहार के नवादा, गया, कटिहार ,किशनगंज अररिया, पूर्णिया, भागलपुर ,बक्सर, औरंगाबाद जैसे जिलों में अगले 5 दिनों तक बादल छाए रहने की आशंका जताई गई है ,जहां तेज हवाओं के साथ भारी बारिश भी हो सकती हैCyclonic Storm YAAS Latest Update: बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान ' यास' ला सकता है बड़ी तबाही, हाई अलर्ट जारी - Very severe cyclonic storm yaas latest update cyclone move towards, मंगलवार की शाम भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. यह आज ओडिशा (Odisha) के तट से टकराएगा. इसके साथ ही ओडिशा और पश्विम बंगाल के अधिकांश हिस्‍सों में तेज हवाओं के साथ बारिश (Rain Alert) हो रही है.

वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से कई राज्‍यों में बारिश और तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है. इनमें बिहार, झारखंड, छत्‍तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और उत्‍तर प्रदेश शामिल हैं.Indian Coast Guard Initiates Pre Emptive Measures On Eastern Coast As Cyclone Yaas Approaches- Inext Live

मौसम विभाग के अनुसार यास तूफान का असर झारखंड के अधिकांश हिस्‍सों पर पड़ेगा. इसके कारण राज्‍य में बुधवार और गुरुवार को तेज हवाओं संग भारी बारिश होने का अनुमान है.इसके लिए आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है. वहीं बिहार में भी तूफान के प्रभाव के चलते कई जिलों में मौसम बदलेगा और बारिश होगी.Yaas may turn into a cyclonic storm today. An alert has been issued regarding this in Bengal, Odisha. | Cyclone Yaas: आज चक्रवाती तूफान का रूप लेगा यास, इन राज्यों में अलर्ट |वहीं आईएमडी के अनुसार उत्‍तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में भी 26 मई से 28 मई के बीच आंधी के साथ ही बारिश होने की आशंका जताई गई है. बुधवार से ही यूपी के कई जिलों में तेज हवाएं चलने लगेंगी. यास तूफान का असर वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर और लखनऊ जैसे जिलों में देखने को मिलेगा.Cyclone Yaas Live: Odisha, West Bengal Kolkata Weather, Imd Alert, Wind Speed, Live Tracking Map, Cyclone Yaas Landfall News In Hindi - Cyclone Yaas Live: भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ 'यास',

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक यास तूफान का असर आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी और तमिलनाडु में भी देखने को मिलेगा. वहीं दिल्ली में इस साल मई के महीने में 144.8 मिली मीटर बारिश हुई है, जो बीते 13 साल में सर्वाधिक है

 

बुधवार सुबह 5:30 बजे मौसम विभाग की ओर से जारी जानकारी के अनुसार यास तूफान अभी बंगाल की खाड़ी में ओडिशा के धमरा से 60 किमी दूर, पारादीप के पश्‍चिम- उत्‍तर पूर्व में 90 किमी, पश्चिम बंगाल के दीघा से 100 किमी और ओडिशा के बालासोर के दक्षिण-दक्षिणपूर्व में 105 किमी दूर था.

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के एक जवान ने अपने ही सर्विस हथियार से गोली मारकर की खुदकुशी

News Times 7

ऋषभ पंत का पूरा खर्च उठाएगी बीसीसीआई, एअरलिफ्ट कर लाए गए मुंबई

News Times 7

शाहजहांपुर में आज पीएम मोदी ने रखी गंगा एक्‍सप्रेसवे की आधारशिला

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़