News Times 7
कोरोनाब्रे़किंग न्यूज़

चारों राज्यों ने कोरोना टीका खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर जारी करने का लिया निर्णय

कोरोना वैक्सीन की मांग बढ जाने और घरेलू वैक्सीन की कमी हो जाने के कारण अब वैक्सीनेशन की आफत सी आ गई है  सभी राज्यों में जिस प्रकार 18 साल के युवकों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया पर बल दिया गया,  ठीक इसके उलट वैक्सिंग की कमी के कारण बहुत सारे सेंटर बंद हो रहे हैं अगर कहे तो मुख्य कारण कोरोना के टीके का अभाव होना है, दूसरी लहर के घातक होने के कारण बढ़ी मांग के सामने कोरोना टीके की घरेलू सप्लाई बौनी पड़ गई है।कोरोना वैक्सीन खरीद की रेस में आगे निकला भारत – Apan Dera News
इसके चलते मंगलवार को दिल्ली, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का भी नाम उन राज्यों में जुड़ गया, जो इस संकट का हल वैश्विक बाजारों में तलाश रहे हैं। इन चारों राज्यों ने भी टीका खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर जारी करने का निर्णय लिया है। केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 18 करोड़ से ज्यादा टीके मुफ्त में उपलब्ध कराने की बात कही थी। लेकिन ज्यादातर राज्य टीकों की जबरदस्त कमी की शिकायत कर रहे हैं और अब उन लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है, जिन्हें एक तय समयांतराल में दूसरी खुराक दी जानी है।Competition for free vaccine announced in states before Corona vaccination  know what state government has announced - कोरोना टीकाकरण से पहले राज्यों  में फ्री वैक्सीन की घोषणा की होड़, जानें ...

यूपी दे चुका है 4 करोड़ टीकों का आर्डर
इससे पहले उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा ग्लोबल टेंडर के जरिये टीके खरीदने की तैयारी कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने मई की शुरुआत में ही 4 करोड़ टीकों की खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया है। राज्य के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि यूपी बड़े पैमाने पर रूस की स्पूतनिक-5 या मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन की तरफ से विकसित टीकों की सीधी खरीद के प्रयास में है।Latest Hindi News: Corona Vaccination In India: शनिवार से विश्व का सबसे  बड़ा टीकाकरण होगा शुरू, पीएम मोदी करेंगे अभियान की शुरुआत - country ready  to launch world's largest vaccination ...इन्होंने कहा…

बढ़ी हुई मांग को पूरा करने और 18-44 साल आयुवर्ग का टीकाकरण करने के लिए ग्लोबल टेंडर के जरिये 2 करोड़ टीके खरीदे जाएंगे। अभी तक हम केवल केंद्र सरकार की टीका सप्लाई पर निर्भर थे। अब टीका खरीद के लिए खुले बाजार में टेंडर जारी करने और सात दिन के अंदर सारी प्रक्त्रिस्या पूरी करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
– सीएन अश्वथ नारायण, उपमुख्यमंत्री, कर्नाटकcoronavirus vaccination drive in delhi: दिल्ली में 6,500 से अधिक लोगों को  कोविड-19 के टीके लगाए गए - kovid 19 vaccines were given to more than 6500  people in delhi | Navbharat Timesभाजपा शासित केंद्र सरकार की तरफ से राज्य सरकारों को टीका खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर आमंत्रित करने का दबाव बनाया जा रहा था। हम भी ग्लोबल टेंडर के जरिये टीका खरीदेंगे।
– मनीष सिसौदिया, उपमुख्यमंत्री, दिल्ली

तेलंगाना सरकार की कैबिनेट ने कोविड-19 टीका खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर जारी करने का निर्णय लिया है।
– राज्य सरकार का आधिकारिक बयान

Advertisement

हम किसी विदेशी उत्पादक से टीकों की खरीद का विकल्प तलाश रहे हैं, क्योंकि यहां कोविशील्ड और कोवैक्सीन की कम सप्लाई का संकट बना हुआ है। हम अगले 1-2 दिन में ग्लोबल टेंडर जारी कर देंगे।
– अनिल कुमार, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, आंध्र प्रदेशराज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया : सभी  पात्र लोगों को वैक्सीन लगवाने की अपील की

केजरीवाल और वाईएस लिख चुके पीएम को पत्र
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगह मोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। दोनों ने पीएम से टीकों का घरेलू उत्पादन बढ़ाए जाने की गुहार लगाई है।

Advertisement

रेड्डी ने पत्र में कहा, सभी का तेजी से टीकाकरण करने में कई महीने लग सकते हैं। ऐसे में इस तरह की सभी निर्माता कंपनियों को टीका निर्माण की तकनीक दिलाकर टीका उत्पादन तेज और सस्ता बनाया जा सकता है। व्यापन जनहित को ध्यान में रखते हुए टीका उत्पादन के इच्छुक सभी लोगों को प्रेरित किया जाना चाहिए।coronavirus covid-19 corona vaccine TMC BJP Bengal: ये हलाल टीका नहीं है,  जो खोज रहे वो बना भी नहीं पाते, 53 देशों में हैं इस समुदाय के लोग- डिबेट  में बोले संगीत

केजरीवाल ने भी पत्र में कहा कि केंद्र को कोविशील्ड और कोवैक्सीन के उत्पादकों का वैक्सीन फॉर्मूला अन्य योग्य दवा निर्माताओं के साथ साझा कर देश में उत्पादन बढ़ाना चाहिए।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

5G सेवाओं का इन्तजार ख़त्म 1 अक्टूबर को लॉन्च हो सकती है 5G सेवा , PM मोदी कर सकते हैं शुरुआत

News Times 7

हैदराबाद के सुल्तान ओवैसी ने बीजेपी को ललकारा कहा नरेंद्र मोदी को भी लाकर आजमा लो

News Times 7

चिदंबरम ने पूछा-PM Cares फंड में 5 दिन में आए 3,076 करोड़ – डोनर्स के नाम उजागर करने में डर क्यों?

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़