News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस का करीबी नेता विजिलेंस के रडार पर ,जानिये कौन ?

पटना. भ्रष्टाचार के मामले में SVU के रडार पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा आ गए हैं. खबर के मुताबिक भ्रष्ट्राचार से जुड़े एक केस में इनकी भूमिका की जांच शुरू हो गई है. पूछताछ के लिए SVU की तरफ से इन्हे एक नोटिस भी भेजा गया है. CRPC की धारा 160 के तहत भेजे गए इस नोटिस में SVU के तरफ से सुनील को कहा गया है कि वो 2 अगस्त को 11 बजे दिन में दारोगा राय पथ स्थित स्पेशल विजिलेंस यूनिट के ऑफिस आएं और यहां आकर अपना पक्ष के साथ SVU के कुछ सवालों का जवाब दें.

दरअसल सुनील कुमार के ऊपर भ्रष्टाचार करने वाले नगर विकास विभाग के तहत बुडको में पोस्टेड एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अनिल कुमार यादव के साथ सांठगांठ का आरोप लगा है. SVU के सूत्रों के मुताबिक भ्रष्टाचार के मामले में सुनील कुमार सिन्हा ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर का भरपूर साथ दिया है. यह बात SVU की अब तक के हुए जांच के दौरान सामने आ गई है. SVU की तरफ से सुनील को यह नोटिस 29 जुलाई को जारी की गई है केंद्रीय मंत्री की पार्टी के कोषाध्यक्ष हैं, 2 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया | The treasurer in the Union Minister's party was called for questioning on August 2, accused of collusion

Advertisement

आरोपों के मुताबिक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अनिल कुमार यादव पर 400 करोड़ का एक टेंडर पास करने में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार करने का आरोप है. जिसके बाद SVU ने इनके खिलाफ जांच की थी. फिर मिले सबूतों के आधार पर SVU ने 25 जुलाई को ही एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के खिलाफ 98 लाख 41 हजार 366 रुपए का आय से अधिक संपत्ति का FIR दर्ज किया था.विजिलेंस के रडार पर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस का करीबी नेता, पूछताछ के लिए भेजा नोटिस - Muzaffarpur Wala

5 प्रॉपर्टी पटना और 1 मधेपुरा में

अगले ही दिन 26 जुलाई को SVU की टीम ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अनिल कुमार यादव के पटना में पुनाईचक स्थित फ्लैट और राजापुर पुल के पास स्थित ऑफिस में छापेमारी की थी. तब इनके सरकारी आमदनी से 5 गुणा अधिक की चल-अचल संपत्ति का पता चला. इनके पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है जिसमें 5 प्रॉपर्टी पटना और एक मधेपुरा में है. बड़ी बात यह है कि सरकारी नौकरी में आने के बाद से अनिल कुमार यादव की कुल कमाई सैलरी के तौर पर 65 लाख रुपया ही है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के एक जवान ने अपने ही सर्विस हथियार से गोली मारकर की खुदकुशी

News Times 7

सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई: बिहारी छोरे के लिए धड़का फ्रांसिसी गोरी का दिल, पढ़ें Amazing Love Story

News Times 7

गर्भपात के मामले में विवाहित और अविवाहित का भेद मिटाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़