News Times 7
कोरोनाब्रे़किंग न्यूज़

नही थम रहा कोरोना का कोहराम 24 घंटे मे रिकॉर्ड 3,11,325 नए मामले ,वही 3576 की मौत

देश में अभी भी कोरोना का कोहराम थमते हुए  नजर नहीं आ रहा है हर रोज बढ़ते संक्रमण के आंकड़े और उससे होने वाले मौत के आंकड़े अब डराने वाले हो गए हैं लगातार 15वें दिन आंकड़े लाखों में जा रहे हैं वही मौत हजारों में हो रही है अगर बीते 24 घंटे में देखे तो संक्रमण के मामले में कुछ कमी जरूर आई है लेकिन मौत के मामले में कमी नहीं आई है ज्यों का त्यों मौत का आंकड़ा बना हुआ है जो चिंता का विषय है,गांवों में कोहराम मचा रहा कोरोना, चार गुना बढ़े संक्रमण और मौत के मामले,  देखिए आंकड़े | coronavirus hits in rural india cases increases 4 times -  Hindi Oneindia

संक्रमण में कमी की वजह कम जांच हो सकती है क्योंकि इस दौरान कुल 14.74 लाख जांच हुई जबकि रोजाना 18-19 लाख जांच हो रही थी। मौतों की संख्या में थोड़ी कमी राहत भरा संकेत माना जा सकता है। बता दें कि देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 37,13,243 है।Coronavirus India Updates in Hindi: coronavirus india report covid-19  updates cases of 14 april 2021 Wednesday - Coronavirus India Updates:  महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 58,952 नये मामले; 278 लोगों ...देश में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार सुधर रही है। बीते 24 घंटे के दौरान 3,35,645 लोग स्वस्थ हुए हैं। 74 फीसदी स्वस्थ होने वाले उन्हीं 10 राज्यों से हैं जहां सबसे ज्यादा संक्रमण है। ये राज्य हैं- महाराष्ट्र, यूपी, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, गुजरात और दिल्ली।Corona Update: 10 दिन में कैसे डबल हुए कोरोना केस? 2 लाख के पार हुआ आंकड़ा  | Corona cases double in 10 days in India close to 2 lakh COVID 19 cases  per day| TV9 Bharatvarsh

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 74 फीसदी नए केस दस राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, यूपी, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में दर्ज किए गए हैं। बता दें कि 7 मई को देश में सबसे ज्यादा 4,14,188 मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 8 मई को सबसे ज्यादा 4,187 मौतें हुई थीं। इसके बाद से संक्रमितों की संख्या और मौत का आंकड़ा कम हो रहा है। संक्रमण के नए मामलों में दिल्ली 10 राज्यों में आखिरी पायदान पर है।महाराष्ट्र में 31 मार्च के बाद सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सबसे कम 37,236 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 51,38,973 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसी अवधि में 549 रोगियों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 76,398 तक पहुंच गई है। 37 deaths and 9046 new positive cases from corona in Rajasthan in last 24  hours | Rajasthan में Corona में कसा मौत का जाल, अब तक के सबसे खतरनाक आंकड़े  | Hindi News, राजस्‍थान

विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में 31 मार्च को 39,544 नए मामले सामने आए थे। दूसरी तरफ महाराष्ट्र में सोमवार को 61,607 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 44,69,425 हो गई है। राज्य में फिलहाल 5,90,818 मरीज उपचाराधीन हैं।corona case uttar pradesh: Kanpur mein corona ki sthiti hui bhayavah:  कानपुर में कोरोना स्थिति हुई भयावह - Navbharat Times

Advertisement

कर्नाटक में सोमवार को कोविड-19 के 39,305 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अब तक कुल 19,73,683 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसी अवधि में कोविड-19 के 596 मरीजों की मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,372 हो गई। इसके मुताबिक, राज्य में सोमवार को 32,188 और मरीजों के ठीक होने की खबर है।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

पुरी में हुई जगन्नाथ रथयात्रा उत्सव की शुरुआत,1 से 12 जुलाई तक चलने वाली रथयात्रा उत्सव

News Times 7

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद से दिया इस्‍तीफा, सीएम केजरीवाल ने किया मंजूर

News Times 7

अनलॉक-4 गाइडलाइंस की 7 बड़ी बातें – एक से दूसरे राज्य में जाने पर नहीं होगी अब कोई रोक,

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़