News Times 7
आंदोलनब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

पंजाब में भाजपा का विरोध तेज ,दिल्ली की सीमा पर किसान आज मनाएंगे शहीदी दिवस

मंगलवार को शहीदी दिवस मनाया जाएगा। जिसके लिए सीमाओं पर भारी संख्या में युवा पहुंचने शुरू हो गए हैं। कुंडली बॉर्डर पर सबसे ज्यादा युवा पंजाब से पहुंच रहे हैं। इधर, पंजाब में भाजपा का विरोध तेज हो गया है। पटियाला में सोमवार को किसानों ने भाजपा नेताओं के लिए नो एंट्री के पोस्टर लगाए हैं। वहीं संगरूर में युवा किसान शहीद ऊधम सिंह स्मारक से पवित्र मिट्टी लेकर टीकरी बॉर्डर के लिए रवाना हुए। अन्य स्थानों से भी किसानों ने दिल्ली के लिए कूच किया।कृषि कानून: किसान आंदोलन के आगे का ब्लूप्रिंट तैयार, सरकार से इन चार मुद्दों पर होगी बातचीत - The blueprint ahead of the Farmers Protest is ready, farmers organization will talk to किरती किसान यूनियन के बैनर तले पातड़ां से बसें भरकर सिंघु बॉर्डर के लिए रवाना हुईं। उधर, समाना के गांव फतेहपुर से भी बड़ी संख्या में नौजवान दिल्ली बॉर्डर के लिए रवाना हुए। सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) में नौजवान भारत सभा और किरती किसान यूनियन (यूथ) का बाइक जत्था सोमवार को शहीद ऊधम सिंह के स्मारक स्थल पर पहुंचा। जहां नौजवानों ने शहीद ऊधम सिंह को श्रद्धांजलि भेंट की और अपने साथ लाए मटकों में स्मारक स्थल की मिट्टी भरी। युवाओं ने बताया कि इस पवित्र मिट्टी को टीकरी बॉर्डर पर मंगलवार को होने वाले शहीदी समागम में अर्पित किया जाएगा।किसान आंदोलन: 23 मार्च को शहीदी दिवस मनाएंगे किसान, कई मशहूर गायक भी होंगे शामिलइसके अलावा 26 मार्च के भारत बंद को सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग मांगा जा रहा है। इसके लिए गांवों में बैठक शुरू कर दी गई है। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता सोमवार को सोनीपत में खरखौदा व आसपास के क्षेत्र में बैठक करने पहुंचे और उन्होंने वहां लोगों से भारत बंद में सहयोग मांगा।Kisan Andolan : Farmers Will Celebrate Shaheedi Diwas Today - आंदोलन : दिल्ली की सीमा पर किसान आज मनाएंगे शहीदी दिवस, पंजाब से बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं नौजवान - Amar

इधर, जींद के खटकड़ और बद्दोवाल टोल प्लाजा पर किसानों का धरना जारी है। किसान 23 मार्च को टोल प्लाजा पर शहीदी दिवस मनाएंगे। साथ में 26 मार्च को भारत बंद के लिए भी तैयारियां की जा रही हैं। मंच संचालन से लेकर संबोधन तक युवाओं के हाथों में रहेगा। वहीं, करनाल के जगाधरी स्थित मिल्क माजरा टोल प्लाजा पर होने वाले शहीदी दिवस पर किसान, युवा व बच्चे पीली पगड़ी पहनकर हिस्सा लेंगे। वहीं महिलाएं पीला दुपट्टा ओढ़कर पहुंचेगी।किसान आंदोलन: 23 मार्च को शहीदी दिवस मनाएंगे किसान, कई मशहूर गायक भी होंगे शामिल

उप मुख्यमंत्री के निजी सचिव का विरोध जताने पहुंचे किसान
जींद के उचाना में जजपा के कार्यालय में उप मुख्यमंत्री के निजी सचिव प्रोफेसर जगदीश सिहाग का विरोध जताने के लिए काफी संख्या में किसान पहुंचे और नारेबाजी की। सिहाग ने कहा कि यह उनका कार्यालय है और वे किसी सार्वजनिक स्थल पर कार्यक्रम नहीं कर रहे हैं। ऐसे में वे यहां आते रहेंगे। जजपा कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार UP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें -9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com

Advertisement
Advertisement

Related posts

News Times 7

देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1लाख 31 के पार वही 24 घंटे में कोरोना के 13,615 नए मामले

News Times 7

दंतेवाड़ा में नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में 10 पुलिसकर्मी शहीद

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़