News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़मौसम 

मौसम का बदला मिजाज तेज हवाओं के साथ भारी बारिश के अनुमान ,जानिए के किन राज्यों में होगा असर

देश में मौसम विभाग ने कई राज्यों में तेज हवा और भारी बारिश के अनुमान जताए हैं और यह खबर थोड़ी राहत देने वाली जरूर है क्योंकि गर्मी के सितम जारी है वहीं बारिश होने से मौसम में थोड़ी ठंडक जरूर आएगी जिससे लोगों को राहत मिलेगी,मौसम विभाग के अनुसार पलवल, होडल (हरियाणा), तिजारा, भिवारी, अलवर, लक्ष्मणगढ़ (राजस्थान), हस्तिनापुर, खतोली, चांदपुर, संभल, जट्टारी, लोनी देहात (U.P) और आसपास के इलाकों में मंगलवार सुबह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.उत्तर भारत में बदला मौसम, जाने तेज हवाओं समेत 7 मई तक किन-किन जहग होगी बारिश  – Live Halchal

इसके साथ ही मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के साथ तेज हवाओं की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में मंगलवार को धूल भरी आंधी आ सकती है और कई इलाकों में बारिश भी होने की संभावना है. विभाग ने यूपी, एमपी, पंजाब, हरियाण, चंडीगढ़, दिल्ली में भी बारिश की संभावना जताई है.Weather Forecast Live Updates: दिल्ली में आज आंधी और बारिश के आसार, जानिए  मौसम का हाल - weather forecast live updates rain thunderstorm prediction  new delhi west bengal assam mp rainy weather

विभाग ने पूर्वोत्तर के असम, मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा, सिक्कमि, मणिपुर, अरुणचाल प्रदेश में भी हल्की बारिश के आसार जताए हैं. विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, तेलंगाना में हवा तेज चल सकती है और बारिश के आसार भी हैं. IMD के अनुसार केरल, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ में बारिश हो सकती है. विभाग ने गुजरात, और गोवा के लिए कोई अलर्ट नहीं जारी किया है.વરસાદ ની ઋતુ માં બાળકો આવી શકે છે આ જીવલેણ બીમારી ના સકંજામાં, સાવધાન રહો

राजस्थान में अगले तीन दिन तक तापमान औसत से नीचे

Advertisement

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार को कुछ हिस्सों में तेज हवाओं और अंधड़ के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई, वहीं राज्य के अधिकतर हिस्सों में रविवार के मुकाबले अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है.Delhi Thunderstorm And Rain Alert: Rain with thunderstorm may possible in  Delhi., Noida, Ghaziabad, Rohtak, Sonipat, Gurugram, Faridabad and Hapur
मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि चूरू में अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म स्थान रहा . पाली में अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 43.3 डिग्री, भरतपुर में 43.2 डिग्री, करौली में 42.9 डिग्री, श्रीगंगानगर में 42.2 डिग्री, और अन्य प्रमुख स्थानों पर 41.8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 39 डिगी सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. वहीं राज्य के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस से लेकर 30.8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गयाWeather Updates: यूपी-हरियाणा में बारिश, इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने  जारी किया अलर्ट - mausam weather forecast today Indian Met Department rain  thunderstorm delhi weather UP IMD rain alert ...

उन्होंने बताया कि सोमवार को सुबह से शाम तक चूरू में 12.1 मिमीमीटर बारिश, अलवर में 2.5 मिलीमीटर, भीलवाडा में 1.4 मिलीमीटर और वनस्थली में बूंदाबांदी दर्ज की गई. विभाग के अनुसार आगामी तीन चार दिन दोपहर के बाद बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के जिलों में आंधी बारिश का सिस्टम रहेगा जारी. तापमान भी औसत से नीचे रहने की संभावना जताई है.IMD आज जारी करेगा इस साल के पहले मानसून का पूर्वानुमान, तारीखों में हो सकता  है बदलाव | imd to release first monsoon for the year forecast today may  revise dates

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा

Advertisement

दिल्लीवासियों के लिए सोमवार की सुबह खुशनुमा रही जहां न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस समय के लिए यह तापमान सामान्य की श्रेणी में आता है. रविवार को शहर के कुछ हिस्सों में बारिश होने और ओले गिरने से लोगों को गर्मी के मौसम से थोड़ी राहत मिली.weather forecast live update rain hailstorm jharkhand bihar uttar pradesh  west bengal | Weather Forecast Live Update: कल देश के इन इलाकों में है  बारिश की संभावना

सोमवार सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए 24 घंटे की अवधि में राष्ट्रीय राजधानी में 0.6 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई. मौसम विज्ञानियों ने दिन में सामान्य तौर पर बादल छाये रहने और हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है. सोमवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

यूपी विधानसभा में आज रखे जाएंगे कई विधेयक, हंगामे के आसार

News Times 7

मोहाली के आरपीजी हमले के सिलसिले में 2 और गिरफ्तार, एके-56 असॉल्ट राइफल सहित गिरफ्तार

News Times 7

7 साल में घरेलू रसोई गैस की कीमतें दोगुनी होकर 819 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच गई, वहीं, पेट्रोल और डीजल पर टैक्स से कलेक्शन में 459 फीसदी इजाफा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़