News Times 7
टेकबड़ी-खबर

आपके घर में भी है नवजात शिशु तो उसका आधार कार्ड जरूर बनवा लें, जानते हैं घर बैठे करें क्या है प्रोसेस?

भारत में बुजुर्ग से लेकर नवजात शिशु तक सभी के लिए इसका होना जरूरी है. चाहे बैंक हो या फिर कोई सरकारी काम हर जगह इस डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है. इसलिए इसे बनवाना सबके लिए जरूरी है. अगर आपके घर में भी नवजात शिशु है तो आप उसका आधार कार्ड जरूर बनवा लें हमेशा काम आएगा. आइए जानते हैं क्या है प्रोसेस?5 साल से छोटे बच्चें के लिए Aadhaar बनवाना हुआ आसान, UIDAI आसान किए नियम - uidai change rules for new born child aadhaar below 5 year of age know how to

ऐसे बनेगा न्यूबॉर्न बेबी का आधार?

UIDAI ने इसी कड़ी में अब बच्चों के लिए भी आधार बनवाने को अनिवार्य कर दिया है और अब पेरेंट्स न्यूबॉर्न बेबी का भी आधार कार्ड आसानी से बनवा सकते हैं. नवजात शिशु के आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता है. ऑफलाइन प्रक्रिया के लिए, किसी को निकटतम आधार नामांकन केंद्र पर जाने की जरूरत है,सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जमा करने वाले फॉर्म को भरें.Aadhaar में इन तीन चीजों को बदलने के लिए चाहिये ये डाक्यूमेंट्स, UIDAI ने जारी की लिस्ट UIDAI ने जारी की लिस्ट - update name address or date of birth in aadhaar
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Advertisement

यूआईडीएआई केवल नवजात शिशु के आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन की अनुमति देता है. इसके लिए आवेदकों को UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा, पंजीकरण लिंक पर क्लिक करना होगा और वहां मांगी गई जानकारी को भरना होगा.

ये है स्टेप बाॅय स्टेप प्रोसेस..

1. सबसे पहले UIDAI के आधिकारिक वेबसाइट परhttp://uidai.gov.in पर लॉग इन करें.

Advertisement

2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए आधार कार्ड पंजीकरण लिंक http://Aadhaar Card Registration‘ पर क्लिक करें.

3. इसके आप बच्चे का नाम, माता-पिता का फोन नंबर, ई-मेल आईडी व अन्य जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.

4. नवजात बच्चे की डिटेल्स भरने के बाद अन्य जानकारी जैसे पता, स्थानीयता, जिला, राज्य और नवजात शिशु से संबंधित अन्य जनसांख्यिकीय जानकारी(Demographic Information)भरें.

Advertisement

5. इसके बाद Fix Appointment टैब पर क्लिक करें.

6. नवजात शिशु के आधार कार्ड पंजीकरण की तारीख निर्धारित करें.

7. आगे बढ़ने के लिए निकटतम आधार नामांकन केंद्र (Aadhaar enrolment center )चुनेंNo document will be given to update mobile number in Aadhaar card

Advertisement

इन बातों का रखें खास ध्यान

ऑनलाइन फॉर्म जमा करने और नवजात शिशु के आधार कार्ड के लिए बैठक का समय निर्धारित करने से पहले, माता-पिता को सलाह दी जाती है कि वे बच्चे के आधार विवरण में जन्मतिथि की जांच करें क्योंकि इसे बाद में केवल एक बार सुधारा जा सकता है. साथ ही ध्यान रखने वाली बात यह है कि जब वे पांच साल के हो जाते हैं, तो उन्हें आधार के साथ अपनी बायोमेट्रिक जानकारी जैसे उंगलियों के निशान आदि रजिस्टर्ड करने की आवश्यकता होगी

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

दुल्हन बनी दिया मिर्जा वैभव रेखी के साथ आज हो रही है शादी

News Times 7

यूआईडीएआई के हवाले से खबर ,हर 10 साल में आधार को करना पड़ सकता है अपडेट

News Times 7

देश की उडान सेवा मे एक नया नाम जुडा ,फ्लाई बिग एयरलाइंस को मिली मंजुरी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़