News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

बीजेपी नेता रूडी के चुनौती पर पप्पू यादव ने 40 लाइसेंसी धारी ड्राइवर खड़ा कर कहा जरूरत है ले जाइए और नौकरी दे भी दीजिए

भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप पर रूडी के यहां कोरोना काल में एंबुलेंस मिलने पर जिस प्रकार तीखी प्रतिक्रिया पप्पू यादव ने व्यक्त की थी ,उसके जवाब में राजीव प्रताप रूडी ने ड्राइवर ना होने का हवाला देकर एंबुलेंस खड़ी होने करने की बात कही थी, और पप्पू यादव पर राजनीति करने का आरोप भी लगाया थाbihar ex mp and jap leader pappu yadav raised questions on ambulance bjp mp from saran rajiv pratap rudy objected - बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने एंबुलेंस पर सवाल उठाये
इसके जवाब में पप्पू यादव ने तुरंत ही 40 लाइसेंस धारी ड्राइवरों को खड़ा कर राजीव प्रताप रूडी से मिल रही चुनौती को स्वीकार कर लिया और रूडी को दोषी बताते हुए Sarkar से भाजपा नेता पर मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की हैउन्होंने कहा कि बिहार सरकार को जहां भी एम्बुलेंस ड्राइवर की जरूरत हो, वे लें जाएं.Saran Ambulance News: बिहार में कोरोना संकट के बीच एंबुलेंस-पॉलिटिक्स, BJP सांसद के ऊपर पप्पू यादव ने उठाया सवाल | Politics on Corona-Pappu Yadav and BJP MP Rajeev Pratap Rudi clashes on इसके लिए उन्होंने जाप के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह का नंबर 9334123702 जारी किया और कहा कि सरकार इन ड्राइवर को सरकारी नौकरी भी दे. साथ ही उन्होंने महामारी एक्ट के तहत भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी पर मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की. उन्होंने मुख्यमंत्री से कौशल विकास के नाम पर हुए घोटाले की जांच की भी मांग कर दी.BJP सांसद के दफ्तर में खड़ी एंबुलेंस को लेकर बवाल, रूडी ने पप्पू यादव को सारी एंबुलेंस चलवाने की दी चुनौती > AFmails News Latest News & Current Affairs
पप्पू यादव ने ये बातें शनिवार को पत्रकारों से की. इस दौरान उन्होंने राजीव प्रताप रूडी और उनके समर्थकों पर अप्रत्यक्ष रूप से धमकी देने का आरोप लगाया और कहा कि अगर जरूरत होगी तो हम ऑडियो भी पब्लिक करेंगे. साथ ही पप्पू यादव ने ये भी कहा कि अगर हमें मार देने से बिहार की जनता को एम्बुलेंस, दवाई, ऑक्सीजन आदि मिल जाये तो हम इसके लिए तैयार हैं. पप्पू यादव ने कहा, ”राजीव रूडी से मेरी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है, लेकिन उन्होंने जिस तरह से मुझे धमकी दी और राजनीति का आरोप लगाया तो बस यही कहूंगा कि राजनीति कौन नहीं करता है. नरेंद्र मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी, जार्ज फर्नांडिस जैसे दिग्गज लोग भी तो राजनीति करते रहे हैं.”बिहार: पूर्व सांसद पप्पू यादव ने रूडी पर उठाए सवाल वीडियो - हिन्दी न्यूज़ वीडियो एनडीटीवी ख़बर
पप्पू यादव ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना

पप्पू यादव ने कहा, ”प्रताप रूडी, आपने तत्कालीन मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ NH के पास परिवहन क्षेत्र में संभावित रोजगार सृजन के लिए कुशल चालकों के प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया था. फिर यह बंद क्यों हुआ? आपको भ्रष्टाचार के आरोप में मंत्री पद से हटाया गया. भाजपा को तो आपकी करतूत मालूम है. आप ही बताइए सरकारी पैसे का एम्बुलेंस निजी घर में क्या कर रहा है?  आप हमारे भाई हैं. धमकी न दीजिये. सारण की जनता ने जो जिम्मेदारी दी है, वो निभा लीजिये. जनता के भरोसे पर आप चुनकर गए हैं, अगर आप अपनी जिम्मेदारी लें, लें तो हम खुद घर बैठ जायेंगेrajiv pratap rudy challenge pappu yadav he hit him back by giving 40 driver oxygen ambulance remdesivir mangal pandey - भाजपा सांसद रूडी की चुनौती पर पप्पू यादव ने खड़े कर दिए

. लेकिन अगर आप भूलेंगे, तो हम आपको जगायेंगे. रही बात खत्म होने की तो जो आदमी दिन रात एक कर लाशों की बीच जिंदगी गुजार रहा है उसे मत डराइए. मैंने जनता के सवाल को उठाया और आप व आपके लोग मेरा अंतिम करने में लग गए।.जिसके घर शीशे के हों वो पत्थर नहीं फेंकते. आप कहते हैं ड्राइवर नहीं है. आपके यहां से ही कल से आज तक कई लोगों ने ड्राइवर देने की बात कही है. थोड़ा शर्म करिये.”Rudy Ambulance Controversy: कार्यालय में 50 एंबुलेंस खड़ी रखने पर घिरे BJP सांसद, पप्‍पू ने खोली पोल तो दे रहे सफाई - HamaraGhaziabad
वहीं, पप्पू यादव ने सिवान कोविड सेंटर के बहाने मंगल पांडेय से भी आग्रह किया कि कम से कम वे अपने गृह जिले में ICU, वेंटिलेटर आदि की व्यवस्था कर लेते. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री हमारे मित्र हैं. मैं उनसे आग्रह करूंगा की कि वे सिवान में तो लोगों को असप्तालों में सुविधा मुहैया कराए. वहां ICU नहीं है. वेंटीलेटर नहीं है. ऑक्सीजन नहीं है. रेमडीसीवीर सिर्फ 40 मिला है, जबकि लोग 100 भर्ती हैं. आपके इस्तीफे के लिए ट्विटर पर लाखों ट्वीट हो चुके हैं, लेकिन वक्त काम करने का है. आपको जो जिम्मेदारी बिहार की जनता ने दी है, उसे निभाइए

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

इजराइल में घुसकर हमास के आतंकियों ने मचाया कत्लेआम, 40 बच्चों को उतारा मौत के घाट

News Times 7

2,000 रुपये के भारी डिस्काउंट पर फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है vivo T1 Pro

News Times 7

उत्तराखंड -आम आदमी पार्टी हर गांव- कोरोना मुक्त अभियान चला ,गांव-गांव मे आक्सीजन जांच केन्द्र खोलेगी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़